अल्मोड़ा: बिनसर अभयारण्य से सटे सुनोली गांव के बीच स्थित एक खंडहर में गुलदार के चार शावक मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. वन विभाग की टीम के पहुंचने से पहले दो शावक लापता हो गए. ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि मादा गुलदार आसपास ही मौजूद हो सकती है और उन्होंने वन विभाग से तत्काल ठोस कदम उठाने की मांग की है.
स्थानीय लोगों के अनुसार, शनिवार सुबह भुवन चंद कांडपाल के आवासीय भवन के पास स्थित एक पुराने घर में चार शावक मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही वन दरोगा जीवन सिंह बोरा, वन बीट अधिकारी गोविंद सिंह कोरंगा, रिंकू नेगी, लोक प्रबंध विकास संस्था के ईश्वर जोशी, नव युवक मंगल दल के अध्यक्ष हेमंत कुमार और जैव विविधता प्रबंधन समिति के सुशील कांडपाल मौके पर पहुंचे. जांच के दौरान केवल दो शावक ही मिले, जबकि ग्रामीणों के मुताबिक सुबह शावकों की संख्या चार थी.
संभावना जताई जा रही है कि मादा गुलदार दो शावकों को अपने साथ ले गई. वन विभाग को उम्मीद है कि मादा गुलदार बाकी दो शावकों को भी यहां से ले जाएगी. हालांकि, गांव के बीच शावक मिलने से ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है. चूंकि गांव बिनसर वन्यजीव विहार की सीमा से सटा हुआ है, गुलदार का आतंक यहां अधिक है. ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है.
काफल ट्री लाइव के वाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े : काफल ट्री लाइव वाट्सएप्प ग्रुप
यूट्यूब पर हमारी चुनिन्दा रपट देखें : काफल ट्री लाइव यूट्यूब
फेसबुक में हमें फॉलो करें : काफल ट्री लाइव फेसबुक
इंस्टाग्राम पर हमें फॉलो करें : काफल ट्री लाइव इंस्टाग्राम