Homeउत्तराखण्डप्रख्यात चौबटिया गार्डन बनेगा हॉर्टी टूरिज्म का केंद्र

प्रख्यात चौबटिया गार्डन बनेगा हॉर्टी टूरिज्म का केंद्र

रानीखेत: प्रख्यात चौबटिया उद्यान को बागवानी पर्यटन (हॉर्टी टूरिज्म) के हब के रूप में विकसित करने की योजना बनाई जा रही है. उद्यान की सड़क कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने का काम जारी है, जिससे पर्यटकों को पहुंचने में आसानी हो. उनके लिए सुविधाएं बढ़ाने के मकसद से उद्यान में हट (झोपड़ियां) बनाने की भी योजना है.

साथ ही, आड़ू, प्लम, खुबानी और सेब के अलग-अलग ब्लॉक प्रमुख आकर्षण बनेंगे. उद्यान की सड़कों को सुंदर और छायादार पेड़ों से सुसज्जित किया जाएगा. हाल ही में उद्यान विभाग के अधिकारियों ने यहां हॉर्टी टूरिज्म की संभावनाओं का जायजा लिया था. चौबटिया उद्यान को हॉर्टी टूरिज्म केंद्र के रूप में विकसित करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

उल्लेखनीय है कि राज्य गठन के बाद चौबटिया उद्यान की स्थिति लगातार बिगड़ती गई. 2006 में मुनाफे की होड़ में यहां स्वदेशी सेब के पुराने पेड़ काट दिए गए, जो घाटे का सौदा साबित हुआ. अब 265 एकड़ में फैले इस उद्यान को उसका पुराना स्वरूप लौटाने के प्रयास किए जा रहे हैं.

देसी और विदेशी प्रजातियों के सेब और अन्य फलों को फिर से प्राथमिकता दी जा रही है. उद्यान को पर्यटन से जोड़ने की कोशिशें भी जारी हैं, और सड़क कनेक्टिविटी को मजबूत करने पर काम हो रहा है.

पर्यटकों की सुविधा के लिए 10 हटों का निर्माण प्रस्तावित
पर्यटकों की सुविधा के लिए यहां आठ से 10 हटों का निर्माण करने की योजना है, जिससे पर्यटक परिवारों को अन्यत्र जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अधिकारियों का कहना है कि हटों के निर्माण से 10 से 15 परिवार आराम से ठहर सकेंगे.

फिलहाल, रहने की सुविधाओं की कमी के कारण पर्यटक उद्यान का पूरा आनंद नहीं ले पाते हैं. हटों के निर्माण से यह समस्या हल होगी और पर्यटकों को बेहतर अनुभव मिलेगा.

काफल ट्री लाइव के वाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े : काफल ट्री लाइव वाट्सएप्प ग्रुप

यूट्यूब पर हमारी चुनिन्दा रपट देखें : काफल ट्री लाइव यूट्यूब
फेसबुक में हमें फॉलो करें : काफल ट्री लाइव फेसबुक
इंस्टाग्राम पर हमें फॉलो करें : काफल ट्री लाइव इंस्टाग्राम