देहरादून: उत्तराखंड के सरकारी अस्पतालों में मरीजों के लिए लाइफस्टाइल क्लीनिक खोले जाएंगे, जिससे जीवनशैली में बदलाव के कारण हो रही बीमारियों के इलाज में मदद मिलेगी.
आजकल लोग जीवनशैली में बदलाव के कारण कई तरह की समस्याओं का सामना कर रहे हैं. खासकर युवा पीढ़ी देर रात तक जागने, सुबह समय पर न उठने, अनियमित दिनचर्या, फास्ट फूड के सेवन और लंबे समय तक स्क्रीन के सामने रहने से कई बीमारियों का शिकार हो रही है.
इस स्थिति को देखते हुए जीवनशैली में बदलाव और उससे उत्पन्न समस्याओं के समाधान पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है. इसके लिए आयुर्वेद की मदद लेने का निर्णय लिया गया है.
स्वास्थ्य विभाग ने दो साल पहले एलोपैथी के तीन दर्जन डॉक्टरों को आयुर्वेद का प्रशिक्षण देकर इसकी शुरुआत की थी. इसके तहत एलोपैथी के अस्पतालों में लाइफस्टाइल क्लीनिक खोले जाएंगे, जहां मरीजों को दवाओं के साथ आयुर्वेद और योग के उपाय भी बताए जाएंगे. पहले चरण में दून मेडिकल कॉलेज में ऐसा क्लीनिक खोला गया था, और अब यह सुविधा जिला अस्पतालों में भी शुरू की जा रही है.
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि राज्य में मरीजों की सुविधा के लिए इलाज की सुविधाओं को बढ़ाने के साथ-साथ नए तरीकों का भी उपयोग किया जा रहा है. इसी क्रम में लाइफस्टाइल क्लीनिक के जरिए मरीजों को बीमारियों से बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने इस संदर्भ में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए हैं.
काफल ट्री लाइव के वाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े : काफल ट्री लाइव वाट्सएप्प ग्रुप
यूट्यूब पर हमारी चुनिन्दा रपट देखें : काफल ट्री लाइव यूट्यूब
फेसबुक में हमें फॉलो करें : काफल ट्री लाइव फेसबुक
इंस्टाग्राम पर हमें फॉलो करें : काफल ट्री लाइव इंस्टाग्राम