हल्द्वानी: कुमाऊं में सितंबर के महीने में गर्मी ने न्यूनतम तापमान के पिछले 13 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. कुमाऊं के मैदानी इलाकों में सितंबर में बढ़ते न्यूनतम तापमान के कारण दिन में अत्यधिक उमस का अनुभव हो रहा है. पंतनगर विश्वविद्यालय के मौसम विभाग ने ऊधमसिंह नगर और नैनीताल के मैदानी क्षेत्रों के तापमान के आंकड़ों के आधार पर यह जानकारी दी है.
भारत मौसम विभाग की वेबसाइट के अनुसार, कुमाऊं के मैदानी क्षेत्रों में 2011 से 2023 तक सितंबर में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा था, लेकिन इस वर्ष यह दो डिग्री बढ़कर 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. पंतनगर विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके सिंह ने बताया कि पिछले दो-तीन दिनों से न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी देखी गई है, जिससे दिन में उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. इससे राहत पाने में अगले एक सप्ताह का समय लग सकता है.
इसके साथ ही, कुमाऊं में सितंबर में मानसूनी बारिश ने पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इस बार पिछले साल के सितंबर से 66 मिलीमीटर अधिक बारिश हुई है. भारत मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष कुमाऊं के छह जिलों में पूरे मानसून सीजन में औसतन 226.3 मिमी बारिश हुई है, जिसमें बागेश्वर जिले में सर्वाधिक 287.9 मिमी बारिश हुई, जबकि नैनीताल में 280.2 मिमी बारिश दर्ज की गई.
काफल ट्री लाइव के वाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े : काफल ट्री लाइव वाट्सएप्प ग्रुप
यूट्यूब पर हमारी चुनिन्दा रपट देखें : काफल ट्री लाइव यूट्यूब
फेसबुक में हमें फॉलो करें : काफल ट्री लाइव फेसबुक
इंस्टाग्राम पर हमें फॉलो करें : काफल ट्री लाइव इंस्टाग्राम