उत्तराखंड सरकार ने ‘प्रवासी उत्तराखंडी’ नाम से एक नई वेबसाइट लॉन्च की है, जिसका उद्देश्य विदेशों में और भारत के विभिन्न राज्यों में रहने वाले प्रवासियों से संपर्क करना और उन्हें जोड़ना है. यह प्रकोष्ठ दुनियाभर में रह रहे प्रवासी उत्तराखंडियों का एक डेटाबेस बनाने की कोशिश करेगा, ताकि समय-समय पर विशेष कार्यक्रमों के तहत उनसे जुड़ने का प्रयास किया जा सके.
यह प्रकोष्ठ प्रवासी उत्तराखंडियों को राज्य सरकार की विभिन्न नीतियों, कार्यक्रमों और गतिविधियों की जानकारी भी उपलब्ध कराएगा.
प्रवासी उत्तराखंडी वेबसाइट www.pravasiuttarakhandi.uk.gov.in के अनुसार, यह सेल प्रवासियों की विभिन्न शिकायतों के त्वरित निवारण की व्यवस्था करेगा. इसके साथ ही, विभिन्न पहलों के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए विदेश मंत्रालय और भारत सरकार के अन्य मंत्रालयों के साथ समन्वय भी करेगा.
काफल ट्री लाइव के वाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े : काफल ट्री लाइव वाट्सएप्प ग्रुप
यूट्यूब पर हमारी चुनिन्दा रपट देखें : काफल ट्री लाइव यूट्यूब
फेसबुक में हमें फॉलो करें : काफल ट्री लाइव फेसबुक
इंस्टाग्राम पर हमें फॉलो करें : काफल ट्री लाइव इंस्टाग्राम