Homeउत्तराखण्डहल्द्वानी बना प्रदेश का पहला ऑनलाइन टैक्स लेने वाला नगर निगम

हल्द्वानी बना प्रदेश का पहला ऑनलाइन टैक्स लेने वाला नगर निगम

हल्द्वानी: नगर निगम हल्द्वानी ने प्रदेश में पहला ऑनलाइन टैक्स वसूलने वाला निगम बनने का गौरव हासिल किया है. नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सुविधा को उपलब्ध कराने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ करार किया गया है. शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता में मिश्रा ने बताया कि अब निगम क्षेत्र के भवन स्वामी क्यूआर कोड के जरिए टैक्स जमा कर सकेंगे. साथ ही, अपने भवन कर की जानकारी भी ऑनलाइन देख पाएंगे.

अब तक नगर निगम अपने क्षेत्र के भवन मालिकों से हर साल भवन कर वसूलता था, जिसके लिए लोगों को निगम कार्यालय के चक्कर काटने पड़ते थे. समय पर टैक्स जमा न होने पर जुर्माना भी देना पड़ता था. इस समस्या के समाधान के लिए अब भवन स्वामियों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर व्हाट्सऐप के माध्यम से क्यूआर कोड भेजा जाएगा, जिसे स्कैन कर वे आसानी से टैक्स का भुगतान कर सकेंगे. साथ ही, घर बैठे अपने टैक्स का पूरा ब्योरा भी देख पाएंगे.

इसके अलावा, बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखाओं में डेबिट और क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भी टैक्स भुगतान की सुविधा उपलब्ध होगी. नगर आयुक्त ने यह भी स्पष्ट किया कि इस प्रक्रिया में करदाता और नगर निगम, दोनों को बैंक को किसी प्रकार का अतिरिक्त भुगतान नहीं करना होगा. उन्होंने दावा किया कि हल्द्वानी प्रदेश का पहला नगर निगम है जिसने यह ऑनलाइन सुविधा शुरू की है.

इस अवसर पर बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रबंधक (कुमाऊं) समीर कुमार ओझा, उप नगर आयुक्त तुषार सैनी, और सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट भी उपस्थित थे.

काफल ट्री लाइव के वाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े : काफल ट्री लाइव वाट्सएप्प ग्रुप

यूट्यूब पर हमारी चुनिन्दा रपट देखें : काफल ट्री लाइव यूट्यूब
फेसबुक में हमें फॉलो करें : काफल ट्री लाइव फेसबुक
इंस्टाग्राम पर हमें फॉलो करें : काफल ट्री लाइव इंस्टाग्राम