Homeउत्तराखण्डहरिद्वार : गणपति केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दो की मौत,...

हरिद्वार : गणपति केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दो की मौत, 9 घंटे बाद पाया गया काबू

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के बहादराबाद क्षेत्र स्थित गणपति केमिकल फैक्ट्री में रात्रि के समय भीषण आग लग गई। यह घटना इब्राहिमपुर गांव में स्थित फैक्ट्री में हुई, जिसने आसपास के इलाके में सनसनी मचा दी। आग इतनी भीषण थी कि उसकी लपटें दूर-दूर से देखी जा सकती थीं और उसका विकराल रूप आसमान तक पहुंच रहा था। इस घटना में दो लोगो‍ं की मौत हो गई है।

आग की भीषणता और रेस्क्यू ऑपरेशन

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाने के लिए करीब 9 घंटे तक कड़ी मशक्कत की। आग फैक्ट्री में मौजूद रसायनों के कारण और भी तेजी से फैल रही थी, जिसके चलते आग को नियंत्रित करना बेहद मुश्किल हो रहा था। सिडकुल, मायापुर, लक्सर और आसपास के दमकल केंद्रों से अतिरिक्त फायर टेंडर को बुलाया गया। इन फायर टेंडरों ने लगातार कोशिश की और अंततः आग पर काबू पाया।

आग लगने के दौरान फैक्ट्री में कुछ लोग फंसे हुए थे, जिन्हें रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित बाहर निकाला। हालांकि, आग बुझाने के बाद फैक्ट्री के भीतर के रसायनों के कारण अब भी खतरा बना हुआ है। फायर विभाग की टीम पूरी सतर्कता के साथ फैक्ट्री के अंदर मौजूद खतरनाक केमिकल्स और रसायनों का निरीक्षण कर रही है।

मामले की जांच जारी

फायर विभाग के अधिकारियों ने कहा कि यह घटना बेहद गंभीर है और इसके कारणों की जांच की जा रही है। फैक्ट्री में लगे केमिकल्स की वजह से आग ने इतना विकराल रूप लिया और इस कारण राहत कार्यों में भी मुश्किलें आईं। जांच के बाद ही घटना के कारणों का सही पता चल पाएगा।

घंटों की मशक्कत के बाद आखिरकार आग पर काबू पाया गया, लेकिन यह घटना कई सवालों को खड़ा करती है, खासकर ऐसे कारखानों में सुरक्षा के मानकों की। फिलहाल, राहत और बचाव कार्य जारी है और स्थिति को नियंत्रण में लाने की पूरी कोशिश की जा रही है।