Homeउत्तराखण्डउत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसा: देहरादून के शिमला बाईपास पर बस पलटी,...

उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसा: देहरादून के शिमला बाईपास पर बस पलटी, छात्र समेत दो की मौत, 14 घायल

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक बार फिर बेहद दुखद सड़क हादसे की खबर सामने आई है। सोमवार सुबह-सुबह शिमला बाईपास पर एक तेज़ रफ्तार बस के पलटने से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में एक स्कूली छात्र समेत दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि करीब 14 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि बस में करीब 40 यात्री सवार थे, जिनमें इंटर कॉलेज के छात्र भी शामिल थे।

कैसे हुआ हादसा

मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा थाना सहसपुर क्षेत्र के सिंगनीवाला इलाके में हुआ। हादसे के समय बस डाकपत्थर से देहरादून की ओर जा रही थी। जब बस शिमला बाईपास से गुजर रही थी, तभी वह अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि बस में सवार कई छात्र और अन्य यात्री बुरी तरह घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सामने से आ रहा एक लोडर वाहन अचानक बस के सामने आ गया जिससे ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा और बस सड़क पर पलट गई।

मौके पर पहुंची पुलिस और राहत कार्य शुरू

घटना की जानकारी मिलते ही सहसपुर थाने की पुलिस टीम और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया। घायलों को तत्काल पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों में एक छात्र और एक युवक शामिल हैं।

मृतकों की पहचान

1- कादिल पुत्र साजिद, निवासी ग्राम हसनपुर, सहसपुर, उम्र 16 वर्ष (छात्र)

2- पवन पुत्र जयपाल, निवासी शेखोवाला, सहसपुर, उम्र 22 वर्ष

घायलों की सूची

इस दुर्घटना में कुल 14 लोग घायल हुए हैं। पुलिस द्वारा जारी सूची के अनुसार, घायल व्यक्तियों में छात्र, महिलाएं और अन्य स्थानीय नागरिक शामिल हैं। सभी को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है। घायलों के नाम इस प्रकार हैं:

1- जगमोहन सिंह पुत्र सुरवीर सिंह, निवासी सरु खेत बड़कोट, उम्र 30 वर्ष

2- पिंटू कुमार पुत्र राम आसरे, निवासी सेलकुई, उम्र 35 वर्ष

3- मानसी गुप्ता पुत्री पवन कुमार गुप्ता, निवासी डांडा पुर, उम्र 15 वर्ष (छात्रा)

4- गुरमीत पुत्र धर्म पाल, निवासी ढकरानी (बस परिचालक), उम्र 21 वर्ष

5- कनीजा खातून पत्नी नसीबुद्दीन, निवासी गांधीग्राम, लक्ष्मण चौक, देहरादून, उम्र 60 वर्ष

6- नसीबुद्दीन पुत्र जैनुद्दीन, निवासी गांधीग्राम, लक्ष्मण चौक, देहरादून, उम्र 62 वर्ष

7- आवेश पुत्र हसन दीन, निवासी ग्राम हसनपुर, उम्र 15 वर्ष (छात्र)

8- मारिया पुत्री मसूद आलम, निवासी हसनपुर, उम्र 15 वर्ष (छात्रा)

9- हुमा पुत्री नवाब, निवासी शेरपुर, उम्र 16 वर्ष (छात्रा)

10- मुसीदा पुत्री वाज़िद, निवासी हसनपुर, उम्र 15 वर्ष (छात्रा)

11- हर्ष पुत्र सागर, निवासी बद्रीपुर, उम्र 2 वर्ष

12- विनोद वर्मा पुत्र प्रताप सिंह, निवासी कटा पत्थर, विकास नगर, उम्र 35 वर्ष

13- शोएब पुत्र वाज़िद, निवासी मलूकचंद, उम्र 18 वर्ष (छात्र)

14- शिल्पा पुत्री अरविन्द कुमार, निवासी बद्रीपुर, उम्र 24 वर्ष

एसएसपी मौके पर पहुंचे

घटना की जानकारी मिलते ही देहरादून के एसएसपी अजय सिंह घटनास्थल पर रवाना हो गए। उन्होंने मौके पर पहुंचकर राहत कार्यों का जायजा लिया और हादसे के कारणों की जांच के आदेश दिए। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह हादसा लोडर वाहन से टक्कर के कारण हुआ, लेकिन जांच पूरी होने के बाद ही वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।

हादसे ने उठाए कई सवाल

उत्तराखंड में लगातार हो रहे सड़क हादसे चिंता का विषय बनते जा रहे हैं। खासकर स्कूल छात्रों से जुड़ी इस घटना ने एक बार फिर परिवहन सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। 40 से अधिक यात्रियों से भरी बस का इस तरह पलटना यह दर्शाता है कि या तो बस की स्थिति ठीक नहीं थी या फिर चालकों की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ।

स्थानीय प्रशासन की प्रतिक्रिया

स्थानीय प्रशासन ने घटना को गंभीरता से लेते हुए अस्पतालों को अलर्ट पर रखा है और घायलों को हरसंभव चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही, परिवहन विभाग को भी इस मामले में जांच के निर्देश दिए गए हैं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।