Homeउत्तराखण्डचार धाम यात्रा: इस साल श्रद्धालुओं की संख्या पर कोई सीमा नहीं

चार धाम यात्रा: इस साल श्रद्धालुओं की संख्या पर कोई सीमा नहीं

गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि चारधाम यात्रा की तैयारियां प्रशासन ने लगभग पूरी कर ली हैं. उन्होंने कहा कि इस बार यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं की संख्या पर कोई रोक नहीं होगी. प्रशासन का मुख्य ध्यान ट्रैफिक व्यवस्था, साफ पीने का पानी और पार्किंग पर है.
(Chaardham Yatara latest update)

पांडे ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, “हमारी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. 3-4 चीजों पर खास ध्यान दिया जा रहा है: ट्रैफिक व्यवस्था, साफ पीने का पानी और पार्किंग. इस बार यात्रा मार्ग को 10-10 किलोमीटर के सेक्टर में बांटा गया है. हमारे अधिकारी दोपहिया वाहनों पर वॉकी-टॉकी के साथ इन 10 किलोमीटर की निगरानी करेंगे. इसके बाद इसे जोन और सुपर जोन में भी बांटा गया है.”

उन्होंने आगे कहा, “मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साफ निर्देश दिए हैं कि तीर्थयात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए. रजिस्ट्रेशन चल रहा है और अब तक करीब 13.5 लाख लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. इस बार यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या पर कोई सीमा नहीं है.”

हरित यात्राऔर स्वच्छता पर जोर

पांडे ने बताया कि प्रशासन इस यात्रा को ‘हरित यात्रा’ बनाने और पूरे मार्ग में स्वच्छता बनाए रखने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस यात्रा के लिए ‘ग्रीन यात्रा’ का नारा दिया है. तीर्थयात्रियों से अपील की जा रही है और फील्ड अधिकारियों को साफ निर्देश दिए गए हैं कि चार धामों का धार्मिक महत्व बना रहे और उनकी पवित्रता बरकरार रखी जाए. साथ ही, मार्ग पर कचरा न हो और पर्यावरण के लिए हानिकारक चीजों का इस्तेमाल रोका जाए. लोगों को इसके लिए प्रेरित किया जा रहा है और वैकल्पिक व्यवस्था भी उपलब्ध कराई जा रही है.”
(Chaardham Yatara latest update)

उन्होंने कहा कि पिछले साल चारधाम यात्रा खत्म होते ही मुख्यमंत्री ने इस साल की तैयारियों के लिए निर्देश दे दिए थे. “पिछले साल यात्रा खत्म होने के तुरंत बाद मुख्यमंत्री ने तैयारियां शुरू करने के लिए कहा था. अब तक 2-3 बैठकें हो चुकी हैं. वे हर दिन तैयारियों का फीडबैक लेते हैं. मैंने फरवरी में ऋषिकेश के यात्रा कार्यालय में बैठक की थी और 5 अप्रैल को गढ़वाल मंडल के सभी डीएम, एसपी और विभागों के प्रमुख अधिकारियों के साथ बैठक हुई,” पांडे ने बताया.

इससे पहले, यात्रा की तैयारियों के तहत बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) की 30 सदस्यों की अग्रिम टीम बद्रीनाथ धाम पहुंच चुकी है. यह टीम वार्षिक तीर्थयात्रा से पहले बहाली और बुनियादी ढांचे की व्यवस्था शुरू करने और निगरानी करने के लिए वहां गई है. बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खुलने वाले हैं. राज्य सरकार चारधाम यात्रा से पहले तैयारियां कर रही है, वहीं बीकेटीसी स्तर पर भी लगातार तैयारियां चल रही हैं. बद्रीनाथ धाम में मौसम साफ है, हालांकि कुछ जगहों पर और आसपास की पहाड़ियों पर अभी भी बर्फ दिखाई दे रही है.
(Chaardham Yatara latest update)

-काफल ट्री लाइव डेस्क