देहरादून के सिल्वर सिटी मॉल में शुक्रवार को गढ़वाली फीचर फिल्म ‘मेरी प्यारी बोई’ का भव्य प्रीमियर हुआ। इस अवसर पर दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी, वहीं कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
राज्य सरकार पूरी गंभीरता और रणनीति के साथ कार्य कर रही
सीएम धामी ने फिल्म की टीम को बधाई देते हुए कहा कि उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ फिल्म डेस्टिनेशन बनाने की दिशा में राज्य सरकार पूरी गंभीरता और रणनीति के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में फिल्म निर्माण को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं लागू की जा चुकी हैं, जिनमें अब ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के लिए भी अनुदान की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, जी5, सोनी लिव, जियो सिनेमा और हॉटस्टार जैसे प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज होने वाली फिल्मों और वेब सीरीज को भी अब अनुदान मिलेगा।
अब सिंगल विंडो सिस्टम से शूटिंग की अनुमति दी जा रही
सीएम ने बताया कि नई फिल्म नीति-2024 के तहत अब सिंगल विंडो सिस्टम से शूटिंग की अनुमति दी जा रही है, जिससे प्रक्रिया सरल और सुगम हो गई है। हिंदी और अन्य भारतीय भाषाओं की फिल्मों को उत्तराखंड में खर्च की गई राशि का 30 प्रतिशत या अधिकतम तीन करोड़ रुपये तक का अनुदान दिया जा रहा है। साथ ही 50 करोड़ से अधिक बजट वाली और विदेशी फिल्मों पर भी यही प्रावधान लागू है।
उन्होंने कहा कि फिल्म निर्माण से जहां रोजगार के नए अवसर उत्पन्न हो रहे हैं, वहीं उत्तराखंड के पर्यटन को भी नई ऊंचाइयां मिल रही हैं। पर्यटन विभाग की मदद से नए शूटिंग स्थलों की पहचान कर उन्हें बढ़ावा दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने यह भी जानकारी दी कि अब तक राज्य में 200 से अधिक फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है।
इस मौके पर देहरादून के मेयर सौरभ थपलियाल, फिल्म की पूरी टीम और बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे। ‘मेरी प्यारी बोई’ के प्रीमियर ने यह साबित कर दिया कि क्षेत्रीय भाषा की फिल्मों को लेकर दर्शकों में गहरी रुचि है और उत्तराखंड में सिनेमा का भविष्य उज्ज्वल है।