Homeउत्तराखण्डउत्तराखंड आने वाले पर्यटकों के लिए हल्द्वानी में 'नो एंट्री' : जानिए...

उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों के लिए हल्द्वानी में ‘नो एंट्री’ : जानिए कब तक लागू रहेगा नया ट्रैफिक प्लान

उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों जैसे पिथौरागढ़, बागेश्वर, और अल्मोड़ा जाने वाले वाहनों के लिए हल्द्वानी में आज से 14 अप्रैल तक पाबंदी लागू कर दी गई है। यह कदम साप्ताहिक अवकाश, हनुमान जयंती, भीमराव आंबेडकर जयंती और वीकेंड के कारण पर्यटकों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए उठाया गया है। पुलिस ने 14 अप्रैल तक विशेष यातायात प्लान जारी किया है, जिसके तहत शहर के भीतर वाहनों को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। इस दौरान महानगरों और अन्य जिलों से आने वाले वाहन हल्द्वानी शहर के बाहर से ही पहाड़ की ओर यात्रा करेंगे।

क्या है यातायात प्लान

नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर में बढ़ती भीड़ के कारण पुलिस ने सख्त कदम उठाया है। अब 12 से 14 अप्रैल तक रूद्रपुर, बरेली रोड, रामनगर, बाजपुर, और कालाढूंगी से आने वाले सभी वाहनों को विशेष डायवर्जन रूट से गुजरने की हिदायत दी गई है। यह रूट पंतनगर तिराहा, तीनपानी फ्लाईओवर, गौलापार रोड, और नरीमन तिराहा के माध्यम से होगा। यह उपाय खासतौर पर उन वाहनों के लिए किया गया है, जो पहाड़ी क्षेत्रों की ओर यात्रा कर रहे हैं, ताकि हल्द्वानी शहर में ट्रैफिक जाम न हो। इसके अलावा, कैंचीधाम और नैनीताल के ट्रैफिक प्लान में भी बदलाव किए गए हैं।

शहरी इलाकों में पार्किंग की व्यवस्था

नैनीताल और कैंचीधाम की ओर जाने वाले पर्यटकों के लिए अस्थायी पार्किंग की व्यवस्था की गई है। जब नैनीताल में पार्किंग स्थल भरे जाएंगे, तो वाहन कालाढूंगी से अस्थायी पार्किंग स्थलों जैसे रूसी-1 और नारायण नगर में पार्क किए जाएंगे। वहां से शटल सेवाओं के माध्यम से पर्यटकों को शहर भेजा जाएगा। इसके साथ ही, भवाली, कैंचीधाम और ज्योलीकोट की ओर जाने वाले पर्यटकों के लिए भी पार्किंग और शटल सेवा का प्रबंध किया गया है। जब पार्किंग की जगह पूरी हो जाएगी, तो इन वाहनों को रातीघाट मार्ग पर सैनेटोरियम भवाली में पार्क किया जाएगा, और फिर शटल सेवा के जरिए उन्हें कैंचीधाम भेजा जाएगा।

आवश्यक सेवाओं को मिलेगा विशेष मार्ग

फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस, और अन्य आवश्यक सेवाओं के लिए रास्ता खुला रहेगा, ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में मदद पहुंचाई जा सके। वहीं, भारी वाहनों जैसे दूध, ईंधन और गैस की सप्लाई के लिए भी विशेष मार्ग व्यवस्था की गई है।

नैनीताल और कैंचीधाम जाने वाले पर्यटकों के लिए ट्रैफिक व्यवस्था

अगर हम नैनीताल और कैंचीधाम की बात करें, तो इन क्षेत्रों के ट्रैफिक प्लान में भी बदलाव किए गए हैं। भवाली सैनेटोरियम से कैंचीधाम जाने वाले पर्यटकों के वाहनों को शटल सेवा के माध्यम से भेजा जाएगा। इसी तरह, हल्द्वानी-भीमताल मार्ग से आने वाले सभी पर्यटकों को भी शटल सेवा से कैंचीधाम और भवाली भेजा जाएगा। इन सभी उपायों का उद्देश्य ट्रैफिक के दबाव को कम करना और पर्यटकों को बेहतर सुविधा प्रदान करना है। इन बदलावों से पर्यटकों को यात्रा में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा।

उत्तराखंड में बढ़ती पर्यटकों की संख्या को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने खास यातायात प्रबंधन की योजना बनाई है। इससे न केवल ट्रैफिक की समस्या हल होगी, बल्कि पर्यटकों को भी एक आरामदायक और व्यवस्थित यात्रा का अनुभव मिलेगा।