Homeउत्तराखण्डदून विश्वविद्यालय में खुलेगा सेंटर फॉर हिंदू स्टडीज : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह...

दून विश्वविद्यालय में खुलेगा सेंटर फॉर हिंदू स्टडीज : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

उत्तराखंड के उच्च शिक्षा क्षेत्र में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। राज्य सरकार ने दून विश्वविद्यालय में “सेंटर फॉर हिंदू स्टडीज़” स्थापित करने का निर्णय लिया है। इसकी औपचारिक घोषणा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार में बैसाखी के अवसर पर आयोजित सद्भावना सम्मेलन और राष्ट्रीय एकता शिविर के दौरान की।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि इस विशेष केंद्र के माध्यम से हिंदू सभ्यता और संस्कृति से संबंधित विविध पहलुओं पर शैक्षणिक और शोध कार्य किए जाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि यह केंद्र भारत की सनातन परंपराओं और सांस्कृतिक मूल्यों को समझने, संजोने और आगे बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगा।

सीएम धामी ने अपने संबोधन में सनातन संस्कृति की महानता को रेखांकित करते हुए कहा कि “वसुधैव कुटुम्बकम्” की भावना भारतीय विचारधारा का मूल है। हमारे ऋषियों-मुनियों ने ज्ञान और अध्यात्म के माध्यम से समाज को जोड़ने का काम किया है। आज भारत वैश्विक मंचों पर “एक पृथ्वी – एक परिवार – एक भविष्य” के विचार को प्रस्तुत कर रहा है, जो हमारी पुरातन संस्कृति की देन है।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में एकता और सामाजिक सौहार्द की भावना को प्रबल करने की दिशा में निरंतर प्रयास हो रहे हैं। उत्तराखंड सरकार भी इसी मार्ग पर चलते हुए राज्य में सामाजिक समरसता को मजबूत करने के लिए सक्रिय है।

कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने भी सनातन संस्कृति की प्रशंसा करते हुए कहा कि “सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे सन्तु निरामयाः” का संदेश ही हमारी संस्कृति का सार है। उन्होंने कहा कि भारत अब पुनः विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर है।

इस महत्वपूर्ण आयोजन में हरिद्वार विधायक आदेश चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, विनय रोहिल्ला, जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोभाल सहित कई प्रशासनिक और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।