हर साल लाखों श्रद्धालुओं की आस्था और श्रद्धा का प्रतीक बन चुकी अमरनाथ यात्रा 2025 की तैयारियां जोरों पर हैं। इस वर्ष की यात्रा 29 जून 2025 से शुरू होकर 19 अगस्त 2025 (श्रावण पूर्णिमा) तक चलेगी। प्राकृतिक रूप से बनने वाले हिम शिवलिंग के दर्शन के लिए देशभर से श्रद्धालु भारी संख्या में पहुंचते हैं। 14 अप्रैल 2025 से यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिसमें शामिल होने के लिए कुछ जरूरी नियम और दस्तावेज़ों का पालन करना अनिवार्य है।
ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
श्राइन बोर्ड (SASB) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, श्रद्धालु ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए : SASB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, “Yatra 2025 Registration” सेक्शन में जाएं, आवश्यक जानकारी भरकर डॉक्यूमेंट अपलोड करें, शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
ऐसे करें ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन
देशभर में निर्धारित बैंकों (जैसे PNB, SBI, Yes Bank आदि) की शाखाओं में जाकर फॉर्म भर सकते हैं। इन बैंकों में Compulsory Health Certificate दिखाकर फॉर्म जमा किया जा सकता है।
ये दस्तावेज़ रखें तैयार
अमरनाथ यात्रा में भाग लेने के लिए नीचे दिए गए दस्तावेज अनिवार्य हैं: हाल ही में खिंचवाया गया पासपोर्ट साइज फोटो, Compulsory Health Certificate (CHC) — केवल 15 अप्रैल 2025 के बाद जारी होना चाहिए, वैध पहचान पत्र (ID Proof): आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि।
ये लोग जा सकता हैं यात्रा पर
13 वर्ष से कम और 70 वर्ष से अधिक आयु के श्रद्धालुओं को यात्रा की अनुमति नहीं है। गर्भवती महिलाएं यात्रा नहीं कर सकतीं, शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होना आवश्यक है। CHC केवल अधिकृत मेडिकल सेंटर से ही बनवाना अनिवार्य है।
मेडिकल फिटनेस है जरूरी, अमरनाथ यात्रा एक कठिन पर्वतीय ट्रैकिंग यात्रा है, जिसमें श्रद्धालुओं को समुद्र तल से कई हजार फीट ऊपर चढ़ाई करनी होती है। इसी वजह से स्वास्थ्य प्रमाणपत्र (CHC) को अनिवार्य कर दिया गया है। श्राइन बोर्ड की ओर से प्रमाणित हेल्थ सेंटरों की सूची वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसके बिना यात्रा पास जारी नहीं किया जाएगा।
हेलिकॉप्टर सेवा और सुरक्षा इंतजाम
जो श्रद्धालु पैदल यात्रा करने में असमर्थ हैं, उनके लिए हेलिकॉप्टर सेवा भी उपलब्ध है, जिसकी बुकिंग SASB की वेबसाइट से की जा सकती है। यात्रा मार्गों पर सुरक्षा के लिहाज से भारतीय सेना, ITBP, CRPF और डिजास्टर मैनेजमेंट टीमें तैनात रहेंगी।
यात्रा से पहले जानें जरूरी बातें
क्या करें (Dos)
1- यात्रा से कम से कम 30 दिन पहले से एक्सरसाइज और वॉकिंग शुरू करें
2- गर्म कपड़े, वाटरप्रूफ जैकेट, रेनकोट, मजबूत जूते, टॉर्च और छड़ी साथ रखें
3- हमेशा ग्रुप में यात्रा करें और स्थानीय गाइड या सुरक्षाकर्मियों के निर्देश मानें
4- यात्रा से पहले मौसम की जानकारी अवश्य लें
क्या न करें (Don’ts)
1- प्लास्टिक बैग न ले जाएं — यह इलाका इको-सेंसिटिव जोन है
2- यात्रा के दौरान धूम्रपान और शराब का सेवन बिल्कुल न करें
3- अगर मौसम खराब हो तो यात्रा टाल दें — जोखिम से बचें
4- जानवरों को परेशान न करें और वनस्पति को नुकसान न पहुंचाएं
अमरनाथ यात्रा धार्मिक के साथ श्रद्धा, साहस और अनुशासन का भी प्रतीक
अमरनाथ यात्रा 2025 न सिर्फ एक धार्मिक यात्रा है, बल्कि श्रद्धा, साहस और अनुशासन का प्रतीक भी है। यदि आप इस वर्ष पवित्र अमरनाथ गुफा में भगवान शिव के हिम शिवलिंग के दर्शन करना चाहते हैं, तो समय रहते रजिस्ट्रेशन कराएं और यात्रा की सभी शर्तों व नियमों का पालन करें।