राजधानी दिल्ली के प्रतिष्ठित सफदरजंग अस्पताल में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक दिन की नवजात बच्ची वार्ड से अचानक गायब हो गई। शुरू में लोगों को लगा कि शायद बच्ची कहीं शिफ्ट कर दी गई होगी, लेकिन कुछ ही पलों में हकीकत सामने आई बच्ची चोरी हो चुकी थी।
परिजनों की त्वरित सूचना पर दिल्ली पुलिस ने सक्रियता दिखाई और सिर्फ 24 घंटे के भीतर बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया, साथ ही आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया।इस पूरी घटना ने एक बार फिर दिल्ली के अस्पतालों में बच्चा चोर गिरोह की सक्रियता की आशंका को हवा दी है।
कैसे घटी चोरी की यह घटना
यह मामला 15 अप्रैल का है। बच्ची की मां सफदरजंग अस्पताल के जीआरजी बिल्डिंग के वार्ड नंबर-5 में भर्ती थी। दोपहर करीब 3:15 बजे परिजनों ने देखा कि नवजात बच्ची बिस्तर पर नहीं है। परिवार ने पूरे अस्पताल में बच्ची को खोजा लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस की तेज़ी से सुलझी गुत्थी
दक्षिणी-पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू की। फुटेज में एक संदिग्ध महिला नजर आई, जिसने चेहरा दुपट्टे से ढका हुआ था। वह वार्ड में दूसरी महिलाओं से बात करती दिखाई दी।
फुटेज के अनुसार, महिला अस्पताल से बाहर निकलकर एम्स मेट्रो स्टेशन पहुंची और वहां से मेट्रो से सफर करने लगी। पुलिस को भ्रमित करने के लिए उसने कई मेट्रो स्टेशनों पर चढ़ना-उतरना किया।
सीसीटीवी की मदद से मिला सुराग
आखिरकार महिला को हौज खास मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलते देखा गया। वह पंचशील फ्लाईओवर की ओर पैदल चली और फिर एक ऑटो रिक्शा में बैठ गई। पुलिस ने ऑटो चालक को ट्रेस किया और पूछताछ की।
ऑटो चालक ने बताया कि महिला को उसने मालवीय नगर की गुलक वाली गली में छोड़ा था। इसके बाद पुलिस ने इलाके में तलाशी अभियान चलाया और 24 घंटे के भीतर ही आरोपी महिला को पकड़ लिया।
कौन है आरोपी महिला पूजा
गिरफ्तार महिला का नाम पूजा है। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि उसकी शादी को नौ साल हो चुके हैं, लेकिन वह माँ नहीं बन पाई। रिश्तेदार और समाज के ताने सुनकर वह मानसिक रूप से टूट चुकी थी।
पूजा ने दावा किया कि वह बच्चा गोद लेना चाहती थी, लेकिन जब कानूनी प्रक्रिया लंबी लगी, तो उसने खुद ही एक नवजात बच्ची चुराने की योजना बना डाली। उसका कहना है कि वह उस बच्ची को अपनी बेटी बनाकर पालना चाहती थी।
हालांकि पुलिस पूजा की इस कहानी पर पूरी तरह भरोसा नहीं कर रही है। संभावना जताई जा रही है कि वह किसी बच्चा चोर गिरोह से जुड़ी हो सकती है, जिसकी पुष्टि जांच के बाद ही होगी। आरोपी को जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा।
बच्ची सकुशल, परिवार ने जताया आभार
दिल्ली पुलिस ने बच्ची को सकुशल उसके परिजनों को सौंप दिया है। बच्ची को पाकर परिवार ने पुलिस का आभार जताया। परिवार की आंखों में खुशी के आंसू थे और पुलिस अधिकारियों की तत्परता की पूरे मोहल्ले में तारीफ हो रही है।