Homeदेशजेठानी पर हमला कर रहे बेटे को रोकने आई चाची की गला...

जेठानी पर हमला कर रहे बेटे को रोकने आई चाची की गला रेतकर हत्या, चचेरा भाई भी घायल

उत्तराखंड के ऊधमसिंहनगर जिले के जसपुर क्षेत्र के मेघावाला गांव में गुरुवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां एक युवक ने पाटल (धारदार हथियार) से हमला कर अपनी चाची की बेरहमी से हत्या कर दी। चाची अपने जेठानी यानी युवक की मां को बचाने के लिए बीच-बचाव करने आई थी, लेकिन उसे इसकी कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी।

घटना रात करीब 10:30 बजे की है, जब गांव निवासी 21 वर्षीय उमेश उर्फ शैंकी, अपनी मां रेखा से किसी बात पर झगड़ रहा था। झगड़ा इतना बढ़ा कि उमेश ने रसोई में रखा पाटल उठाकर अपनी मां पर हमला कर दिया। हथियार मां के हाथ में लगा, जिससे वह घायल हो गई और शोर मचाने लगी।

चीखपुकार सुनकर पास ही घर में रहने वाली उसकी चाची सुनीता (उम्र 40 वर्ष) और चचेरा भाई हर्षित (14 वर्ष) वहां दौड़कर पहुंचे। चाची ने जब बीच-बचाव कर जेठानी को बचाने की कोशिश की तो उमेश का गुस्सा और भड़क गया और उसने पाटल से सीधे सुनीता की गर्दन और चेहरे पर वार कर दिया। हमला इतना घातक था कि सुनीता वहीं लहूलुहान होकर गिर पड़ी।

इसी दौरान बीच-बचाव करने आए हर्षित पर भी उमेश ने हमला कर दिया, जिससे उसके हाथ में गंभीर चोट आई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी उमेश मौके से फरार हो गया।

परिवार के लोग घायलों को तुरंत काशीपुर के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने सुनीता को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल मां और चचेरे भाई का उपचार चल रहा है।

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। एसएसआई जावेद मलिक ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है और तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा। पुलिस टीम गांव और आसपास के क्षेत्रों में दबिश दे रही है।

ग्रामीणों के अनुसार उमेश कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान दिखाई दे रहा था, हालांकि पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। गांव में इस वारदात के बाद मातम का माहौल है।