Homeउत्तराखण्डसरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में "आभा कार्ड: जानकारी और लाभ"...

सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में “आभा कार्ड: जानकारी और लाभ” पर व्याख्यान का आयोजन

रुद्रपुर, ऊधम सिंह नगर। सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रुद्रपुर में 78 बटालियन हल्द्वानी की महाविद्यालय एनसीसी इकाई द्वारा “आभा कार्ड: जानकारी और लाभ” विषय पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य एनसीसी कैडेट्स को आभा कार्ड के बारे में जागरूक करना और इसके विभिन्न लाभों से अवगत कराना था।

समाजशास्त्र के प्रोफेसर राजेश कुमार सिंह ने इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स को आभा कार्ड की महत्ता पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आभा कार्ड (आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट) के माध्यम से नागरिकों को उनके डिजिटल स्वास्थ्य रिकॉर्ड तक सरल और सुरक्षित पहुंच मिलती है। यह कार्ड देशभर में स्वास्थ्य सेवाओं को सरल और सुलभ बनाने में एक अहम भूमिका निभा रहा है।

कार्यक्रम की एनसीसी प्रभारी, डॉ. अपर्णा सिंह ने इस आयोजन का समन्वय किया और कार्यक्रम के सफल आयोजन में योगदान दिया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां और सुविधाएं हर नागरिक तक पहुँचनी चाहिए, और एनसीसी कैडेट्स को समाज में इस जागरूकता को फैलाने में अग्रणी भूमिका निभानी होगी।

कार्यक्रम के अंत में एनसीसी कैडेट्स ने आभा कार्ड के विभिन्न पहलुओं पर सवाल पूछे, जिसका उत्तर प्रो. राजेश कुमार सिंह ने विस्तारपूर्वक दिया। कार्यक्रम में प्राचार्य सर्वजीत सिंह, प्रो हेमलता सैनी, प्रो रविन्द्र सैनी आदि मौजूद थे