About Us

काफलट्री लाइव, युवा मीडिया कर्मियों का साझा प्रयास है। इसका उद्देश्य उत्तराखंड की उस जमीनी हकीकत या मुद्दों को सामने लाना है, जिन्हें मुख्यधारा का मीडिया या तो प्रकाशित ही नहीं करता है, या फिर पूरी तरह प्रस्तुत नहीं करता है।

काफलट्री लाइव उत्तराखंड के हक की बात करने के लिए सदैव प्रयासरत रहेगा। सहयोग के लिए कृपया हमारे सोशल हैंडल को फॉलो करें।