Homeउत्तराखण्डऑलवेदर रोड बनी हमेशा खतरे वाली सड़क

ऑलवेदर रोड बनी हमेशा खतरे वाली सड़क

पिथौरागढ़: कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि टनकपुर-पिथौरागढ़ एनएच को “ऑल टाइम डेंजर रोड” घोषित कर देना चाहिए. रविवार को एक पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विधानसभा क्षेत्र और केंद्रीय सड़क परिवहन राज्यमंत्री अजय टम्टा के गृहक्षेत्र में मुख्य सड़क 18 दिनों तक बंद रह सकती है, तो अन्य क्षेत्रों की स्थिति कैसी होगी.

जोशी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार सिर्फ दिखावा कर रही है, जबकि जमीनी हालात पूरी तरह विपरीत हैं. उन्होंने बताया कि टनकपुर-पिथौरागढ़ सड़क कई दिनों से बंद है, जिसके कारण लोगों को राशन जैसी बुनियादी सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही हैं. यह प्रदेश सरकार के लिए शर्मनाक है कि केंद्रीय सड़क परिवहन राज्यमंत्री इसी क्षेत्र से आते हैं, जबकि पूरे प्रदेश में 400 से अधिक सड़कें बंद पड़ी हैं.

उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है, और कमिश्नर अब जागकर दौरा करने पहुंच रहे हैं. उन्होंने कैलाश मानसरोवर मार्ग की खराब स्थिति की भी आलोचना की, जिसे ग्रामीण सड़कों जैसा हाल बताया.

काफल ट्री लाइव के वाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े : काफल ट्री लाइव वाट्सएप्प ग्रुप

यूट्यूब पर हमारी चुनिन्दा रपट देखें : काफल ट्री लाइव यूट्यूब
फेसबुक में हमें फॉलो करें : काफल ट्री लाइव फेसबुक
इंस्टाग्राम पर हमें फॉलो करें : काफल ट्री लाइव इंस्टाग्राम