अल्मोड़ा: अधर्म पर धर्म की जीत का प्रतीक विजयादशमी शनिवार को जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. विभिन्न स्थानों पर रावण और उसके परिवार के पुतलों का दहन किया गया, और लोगों ने समाज से बुराइयों को खत्म करने का संकल्प लिया.
सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा का ऐतिहासिक दशहरा महोत्सव न केवल उत्तराखंड में, बल्कि देश-विदेश में भी प्रसिद्ध है. इस अवसर पर सत्य की असत्य पर विजय का जश्न धूमधाम से मनाया गया. सुबह से ही नगर के विभिन्न स्थानों पर रावण और उसके परिवार के पुतलों को देखने के लिए लोगों में उत्साह बना रहा. स्थानीय कलाकारों द्वारा रावण परिवार के 17 कलात्मक पुतलों का निर्माण किया गया था.
दोपहर के बाद शिखर तिराहे पर एक-एक कर पुतलों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हुआ. केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, विधायक मनोज तिवारी, पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा, निवर्तमान पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी और शोभा जोशी द्वारा शुभारंभ के बाद रावण, मेघनाथ, ताड़का, अक्षय कुमार, कालकासुर, मकरासुर, मारीच, ज्वालासुर, त्रिसरा, खर-दूषण, दुष्यंत, वीरत, अतिकाय, देवान्तक, धूम्राक्ष, और नरांतक के पुतलों को जुलूस के साथ बाजार मार्ग की ओर रवाना किया गया.
इस दौरान नंदा देवी रामलीला कमेटी द्वारा बनाई गई भगवान श्रीराम की झांकी भी शामिल थी, जिसे छोलिया नृत्य के साथ निकाला गया. पुतलों को जुलूस के साथ सोबन सिंह जीना परिसर के जंतु विज्ञान विभाग के मैदान में ले जाया गया, जहां देर रात रावण और उसके परिवार के पुतलों का दहन किया गया.
दशहरा महोत्सव के प्रति आयोजकों और स्थानीय लोगों में विशेष उत्साह देखने को मिला. स्थानीय कलाकारों ने 17 पुतलों के निर्माण में हिस्सा लिया, जिसमें लगभग 200 से अधिक कलाकार एक महीने पहले से जुटे हुए थे. पुतलों के निर्माण में बच्चों से लेकर बड़ों तक का सहयोग रहा.
इस महोत्सव में पुतलों के निर्माण पर लगभग 5 लाख रुपये की लागत आई. मकरासुर का पुतला सबसे महंगा बना, जिसकी लागत 80,000 रुपये थी, जबकि ताड़का का पुतला सबसे कम 1,250 रुपये में तैयार हुआ. रावण और मेघनाथ का पुतला 25,000 रुपये में तथा अक्षय कुमार, कालकासुर और ज्वालासुर का पुतला 40,000 रुपये में बनाया गया.
काफल ट्री लाइव के वाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े : काफल ट्री लाइव वाट्सएप्प ग्रुप
यूट्यूब पर हमारी चुनिन्दा रपट देखें : काफल ट्री लाइव यूट्यूब
फेसबुक में हमें फॉलो करें : काफल ट्री लाइव फेसबुक
इंस्टाग्राम पर हमें फॉलो करें : काफल ट्री लाइव इंस्टाग्राम