Homeउत्तराखण्डअल्मोड़ा-दून हेली सेवा का शुभारंभ आज

अल्मोड़ा-दून हेली सेवा का शुभारंभ आज

अल्मोड़ा: देहरादून-अल्मोड़ा हेली सेवा का शुभारंभ गुरुवार को सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा सहस्त्रधारा हेलीपोर्ट से किया जाएगा. केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा देहरादून से हेलीकॉप्टर द्वारा अल्मोड़ा पहुंचेंगे.

टाटिक हेलीपैड से हेली सेवा का संचालन तीन अक्टूबर से शुरू होना था. दो अक्टूबर को सेवा का सफल ट्रायल हुआ था. अब नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने गुरुवार से हेली सेवा शुरू करने का फैसला किया है.

केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा गुरुवार को देहरादून से सेवा का उद्घाटन करेंगे और डबल इंजन वाले 11 सीटर विमान से दोपहर 12 बजे अल्मोड़ा पहुंचेंगे. शुक्रवार से नियमित रोस्टर के तहत विमान सुबह 11 बजे देहरादून से अल्मोड़ा पहुंचेगा और दोपहर 12:05 बजे वापस देहरादून के लिए रवाना होगा. किराया 4,989 रुपये निर्धारित किया गया है.

काफल ट्री लाइव के वाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े : काफल ट्री लाइव वाट्सएप्प ग्रुप

यूट्यूब पर हमारी चुनिन्दा रपट देखें : काफल ट्री लाइव यूट्यूब
फेसबुक में हमें फॉलो करें : काफल ट्री लाइव फेसबुक
इंस्टाग्राम पर हमें फॉलो करें : काफल ट्री लाइव इंस्टाग्राम