Homeउत्तराखण्डस्याल्दे के भाकुड़ा गांव में सत्यापन के बाद ही होगी प्रवेश अनुमति

स्याल्दे के भाकुड़ा गांव में सत्यापन के बाद ही होगी प्रवेश अनुमति

चौखुटिया (अल्मोड़ा): स्याल्दे विकास खंड की भाकुड़ा ग्रामसभा में अब अपरिचित लोगों को सत्यापन के बाद ही प्रवेश मिलेगा. इस संबंध में एक चेतावनी बोर्ड भी गांव के गेट पर लगा दिया गया है. ग्रामीणों के अनुसार, यह निर्णय पहाड़ों में बढ़ते भूमाफिया और अपराधियों के हस्तक्षेप को रोकने के लिए लिया गया है.

मंगलवार को भाकुड़ा गांव में ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर अपराधों से निपटने के लिए चर्चा की. ग्राम प्रधान हेमा देवी ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बिना पुलिस सत्यापन के किसी भी अपरिचित को गांव में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.

इस सूचना के बोर्ड को गांव के गेट पर लगाया गया है, और उल्लंघन करने पर 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. बाहरी व्यक्ति केवल आवश्यक दस्तावेज और ग्रामसभा की अनुमति के बाद ही गांव में प्रवेश कर सकेगा.

क्षेत्र पंचायत सदस्य विजय उनियाल ने कहा कि आपराधिक घटनाओं और भूमाफिया के आतंक पर काबू पाने के लिए भाकुड़ा ग्रामसभा के साथ अन्य गांवों में भी सख्ती बरतने की योजना है. इसके लिए स्याल्दे ब्लॉक की सभी ग्राम सभाओं के प्रधानों को प्रेरित किया जाएगा.

अल्मोड़ा जिले के सल्ट विकासखंड के कालीगड़ और लमगड़ा विकासखंड के ऐचोली गांव में पहले से ही ऐसे चेतावनी बोर्ड लगाए जा चुके हैं, जहां बाहरी लोगों के लिए जमीन खरीदने पर पाबंदी है. भाकुड़ा गांव के इस फैसले का ग्रामीणों ने स्वागत किया है.

काफल ट्री लाइव के वाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े : काफल ट्री लाइव वाट्सएप्प ग्रुप

यूट्यूब पर हमारी चुनिन्दा रपट देखें : काफल ट्री लाइव यूट्यूब
फेसबुक में हमें फॉलो करें : काफल ट्री लाइव फेसबुक
इंस्टाग्राम पर हमें फॉलो करें : काफल ट्री लाइव इंस्टाग्राम