Homeउत्तराखण्डमुफ्त गेमिंग के प्रति आकर्षण से निजता को खतरा

मुफ्त गेमिंग के प्रति आकर्षण से निजता को खतरा

हल्द्वानी: मुफ्त ऑनलाइन गेम खेलने की इच्छा युवाओं की निजता को खतरे में डाल रही है. साइबर अपराधी एंड्रॉयड एप्लीकेशन पैकेज (एपीके) फाइल के माध्यम से गेम का एडवांस स्टेज डाउनलोड करने का झांसा देकर आर्थिक और निजी डेटा में सेंध लगाने से नहीं चूकते. मध्य प्रदेश, उत्तराखंड सहित कई राज्यों में लोग इस ठगी का शिकार हो चुके हैं. इन तरीकों से हैकर्स फोन में बैंक खातों और अन्य निजी जानकारियों को चुरा रहे हैं.

लोग साइबर अपराधियों के झांसे में आकर किसी अनजान वेबसाइट या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दिखाई देने वाले विज्ञापनों से एपीके फाइल डाउनलोड कर लेते हैं. इससे हैकर्स को संबंधित व्यक्ति के निजी डेटा तक पहुंच मिल जाती है.

साइबर और स्पेशल ऑपरेशन नैनीताल के सीओ सुमित पांडे ने बताया कि नैनीताल में तीन महीने में ऐसे पांच मामले सामने आए हैं. इंदौर में इंडिया पोस्ट के नाम पर ईमेल से लिंक भेजकर आईफोन यूजर्स के लाखों रुपये उड़ा लिए गए थे.

हाल ही में एसबीआई के नाम पर फर्जी संदेश भेजकर ग्राहकों से रिवॉर्ड प्वाइंट हासिल करने के लिए एपीके फाइल डाउनलोड करने का आग्रह किया गया था.

धोखाधड़ी से बचने के उपाय:

  • कैमरा, माइक्रोफोन, जीपीएस एक्सेस की मांग करने वाली एपीके फाइलें तुरंत डिलीट करें.
  • गूगल प्ले स्टोर की गाइडलाइन का पालन करें; अनजान स्रोत से कोई भी ऐप इंस्टॉल न करें.
  • मोबाइल या टैब में एंटीवायरस सॉफ्टवेयर इंस्टॉल रखें, इससे गलत एपीके फाइलों से खतरे का संकेत मिल जाएगा.