हल्द्वानी: शहर में यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर, परिवहन विभाग ने ऑटो चालकों का सत्यापन प्रक्रिया शुरू कर दी है. सोमवार को पहले दिन 77 ऑटो चालकों और मालिकों का सत्यापन किया गया. इस दौरान सभी चालकों को परिवहन विभाग द्वारा पहचान पत्र भी जारी किए गए, जिन्हें पहनकर वे अब शहर में ऑटो चला रहे हैं.
जिले में ऑटो और ई-रिक्शा चालकों के लिए जिला प्रशासन ने मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) जारी की थी. इसके तहत सभी ऑटो चालकों का सत्यापन किया जाना है और रूट भी निर्धारित किया जाना है. सोमवार से परिवहन विभाग ने इस प्रक्रिया को शुरू किया. पहले दिन हल्द्वानी नगर पालिका केंद्र से 16 किलोमीटर क्षेत्र में परमिट वाले ऑटो चालकों और मालिकों का सत्यापन किया गया.
सत्यापन के बाद सभी चालकों को आईकार्ड जारी किए गए हैं, और ऑटो के अंदर तथा बाहर पुलिस हेल्पलाइन, आपातकालीन सेवा, एंबुलेंस सेवा, और महिला हेल्पलाइन के नंबर भी लिखे गए हैं.
मंगलवार को भी हल्द्वानी नगर पालिका केंद्र से 16 किलोमीटर क्षेत्र में परमिट वाले शेष ऑटो चालकों का सत्यापन किया जाएगा. आरटीओ प्रवर्तन डॉ. गुरुदेव सिंह ने बताया कि ऑटो मालिकों और चालकों दोनों का सत्यापन कार्य चल रहा है, और चालकों को परिवहन विभाग की ओर से आईकार्ड जारी किए जा रहे हैं.
ई-रिक्शा को हाईवे पर चलने से रोकने के बाद, इनके लिए नए मार्गों का चयन किया जा रहा है. परिवहन विभाग ऐसे मार्गों की पहचान कर रहा है, जहाँ ई-रिक्शा आसानी से चल सकें और उनका नुकसान न हो. इनमें से अधिकांश मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग या राज्य मार्गों से जुड़े होने की संभावना है, लेकिन इस पर अंतिम निर्णय बैठक के बाद लिया जाएगा.
इससे पहले, हल्द्वानी में तीन हजार से अधिक ई-रिक्शा चालकों का भी सत्यापन शुरू होने वाला है. आरटीओ प्रवर्तन डॉ. गुरुदेव सिंह ने बताया कि ई-रिक्शा के लिए मार्गों का चयन जल्द ही कर लिया जाएगा, और चालकों के साथ बैठक के बाद रूट निर्धारित किए जाएंगे.
काफल ट्री लाइव के वाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े : काफल ट्री लाइव वाट्सएप्प ग्रुप
यूट्यूब पर हमारी चुनिन्दा रपट देखें : काफल ट्री लाइव यूट्यूब
फेसबुक में हमें फॉलो करें : काफल ट्री लाइव फेसबुक
इंस्टाग्राम पर हमें फॉलो करें : काफल ट्री लाइव इंस्टाग्राम