Homeउत्तराखण्डबागेश्वर में पर्यटकों के लिए आयुर्वेद चिकित्सा और योग की सुविधा

बागेश्वर में पर्यटकों के लिए आयुर्वेद चिकित्सा और योग की सुविधा

बागेश्वर: जिले में आने वाले पर्यटकों को जल्द ही आयुर्वेदिक चिकित्सा और योग क्रियाओं का लाभ मिलने लगेगा. इसके साथ ही जिले को वेलनेस हब के रूप में विकसित करने की दिशा में प्रयास तेज हो गए हैं.
(Ayurveda treatment yoga facilities Bageshwar)

इस लक्ष्य को साकार करने के लिए पर्यटन विभाग और आयुर्वेद विभाग ने होम स्टे संचालकों के साथ एक बैठक का आयोजन किया, जिसमें पर्यटकों तक अपनी योजनाओं को पहुंचाने पर विचार-विमर्श किया गया.

बैठक में दोनों विभागों के अधिकारियों ने चिह्नित होम स्टे संचालकों के साथ चर्चा की, जिसमें पर्यटकों को आयुर्वेदिक योग, पंचकर्म और प्राकृतिक चिकित्सा प्रदान करने पर जोर दिया गया. होम स्टे संचालकों ने भी अपने अनुभव साझा किए.

वक्ताओं ने कहा कि जिले को पर्यटन के साथ-साथ वेलनेस हब के रूप में भी विकसित किया जा सकता है. संचालकों को प्रेरित किया गया कि वे अपने होम स्टे में आने वाले पर्यटकों को आयुर्वेदिक चिकित्सा के प्रति जागरूक करें और नजदीकी आयुष्मान आरोग्य मंदिर में वेलनेस सेवाओं की जानकारी दें. संचालकों को प्रचार सामग्री और दिनचर्या किट भी प्रदान की गई.

बैठक की अध्यक्षता जिला आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डॉ. निष्ठा शर्मा कोहली ने की, जबकि संचालन डॉ. एंजल पटेल ने किया. इस अवसर पर जिला पर्यटन अधिकारी पीके गौतम, डॉ. संजय, डॉ. विजय, और डीपीएम गौरव बिष्ट भी उपस्थित थे.

काफल ट्री लाइव के वाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े : काफल ट्री लाइव वाट्सएप्प ग्रुप

यूट्यूब पर हमारी चुनिन्दा रपट देखें : काफल ट्री लाइव यूट्यूब
फेसबुक में हमें फॉलो करें : काफल ट्री लाइव फेसबुक
इंस्टाग्राम पर हमें फॉलो करें : काफल ट्री लाइव इंस्टाग्राम