Homeउत्तराखण्डसरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भगत सिंह की जयंती

सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भगत सिंह की जयंती

सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की 78 बटालियन की एनसीसी इकाई द्वारा बुधवार को शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अन्तर्गत महाविद्यालय के शहीद भगत सिंह पार्क की सफाई की गई.

महाविद्यालय परिसर में स्थित भगत सिंह की प्रतिमा पर एनसीसी कैडेट्स और ने पुष्पांजलि दे कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर एनसीसी प्रभारी द्वारा कैडेट्स को मिष्ठान का वितरण भी किया गया.

कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के एनसीसी प्रभारी डॉक्टर अपर्णा सिंह द्वारा भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई. उन्होंने अपने वक्तव्य में भगत सिंह के बलिदान और उनके योगदान की सराहना करते हुए कहा, “भगत सिंह ने देश की आज़ादी के लिए अपनी जान कुर्बान की. उनका जीवन हमें देशभक्ति और निस्वार्थ सेवा का पाठ पढ़ाता है.

एनसीसी कैडेट्स को उनकी वीरता और संकल्प से प्रेरणा लेनी चाहिए और अपने कर्तव्यों का पालन पूरी निष्ठा के साथ करना चाहिए.” 

महाविद्यालय के प्राचार्य ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए. उन्होंने कहा, “शहीद भगत सिंह हमारे देश के महानतम स्वतंत्रता सेनानियों में से एक हैं. उनके जीवन से हमें सिखने को मिलता है कि देश की सेवा और समर्पण से बड़ा कोई धर्म नहीं है.

हमें उनके आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का प्रयास करना चाहिए. मैं एनसीसी इकाई को इस आयोजन के लिए बधाई देता हूँ.” 

कार्यक्रम में उपस्थित एनसीसी कैडेट्स और महाविद्यालय के छात्रों ने भगत सिंह के जीवन से प्रेरणा लेकर देशसेवा का संकल्प लिया.

काफल ट्री लाइव के वाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े : काफल ट्री लाइव वाट्सएप्प ग्रुप

यूट्यूब पर हमारी चुनिन्दा रपट देखें : काफल ट्री लाइव यूट्यूब
फेसबुक में हमें फॉलो करें : काफल ट्री लाइव फेसबुक
इंस्टाग्राम पर हमें फॉलो करें : काफल ट्री लाइव इंस्टाग्राम