Homeउत्तराखण्डडेढ़ करोड़ की कार के लिए 12 लाख की बोली

डेढ़ करोड़ की कार के लिए 12 लाख की बोली

देहरादून: नई कार के लिए मनपसंद फैंसी नंबर पाने के लिए लोग बड़ी बोली लगा रहे हैं. देहरादून आरटीओ में 0001 नंबर के लिए 12 लाख रुपये की बोली लगाई गई है, जो अब तक की सबसे ऊंची बोली है.

जब भी नई सीरीज जारी होती है, आरटीओ में उस सीरीज के वीआईपी नंबरों की ऑनलाइन नीलामी की जाती है. वाहन मालिक इन नंबरों के लिए ऑनलाइन बोली लगाते हैं और सबसे अधिक बोली लगाने वाले को नंबर दिया जाता है.

इस बार यूके 07 एफडब्ल्यू सीरीज के 0001 नंबर के लिए बोली 12 लाख रुपये पर जाकर रुकी, जो एक रियल एस्टेट कंपनी द्वारा खरीदा गया. यह नंबर 1.40 करोड़ रुपये की कार पर लगाया गया है. इससे पहले, यह नंबर नौ लाख रुपये में बिका था, लेकिन इस बार यह सबसे ऊंची बोली पर गया.

भारत सीरीज में भी फैंसी नंबर की मांग: आरटीओ देहरादून में अब भारत सीरीज के वाहन भी पंजीकृत हो रहे हैं. हालांकि, भारत सीरीज में फैंसी नंबर नहीं मिल पा रहे हैं, क्योंकि इस सीरीज में नंबर ऑनलाइन जनरेट होते हैं. आरटीओ सुनील शर्मा ने बताया कि भारत सीरीज में फैंसी नंबर देने का प्रावधान फिलहाल नहीं है.

काफल ट्री लाइव के वाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े : काफल ट्री लाइव वाट्सएप्प ग्रुप

यूट्यूब पर हमारी चुनिन्दा रपट देखें : काफल ट्री लाइव यूट्यूब
फेसबुक में हमें फॉलो करें : काफल ट्री लाइव फेसबुक
इंस्टाग्राम पर हमें फॉलो करें : काफल ट्री लाइव इंस्टाग्राम