Homeउत्तराखण्डतीन महीने से रुकी चारधाम यात्रा, टैक्सी और होटलों के किराए में...

तीन महीने से रुकी चारधाम यात्रा, टैक्सी और होटलों के किराए में 30% तक की कमी

देहरादून: उत्तराखंड में मानसून के विदा होते ही चारधाम यात्रा फिर से रफ्तार पकड़ रही है. देशभर के यात्रियों के लिए राहत की बात यह है कि चारधाम यात्रा के लिए गाड़ियों और होटलों का किराया 20 से 30% तक सस्ता हो गया है, क्योंकि मानसून के कारण पिछले तीन महीनों से यात्रा लगभग ठप पड़ी थी. इस स्थिति में ट्रैवल एजेंसियों ने कार, बस, और टैंपो ट्रैवलर के किराए कम कर दिए हैं. अब यात्रा सीजन समाप्त होने में केवल 40 दिन का समय बचा है.

मौसम साफ होने के साथ ही चारधाम की सड़कें भी खुल गई हैं. अब तक 4.75 लाख श्रद्धालुओं ने यात्रा के लिए पंजीकरण करवाया है, जबकि इस साल अब तक 36.55 लाख से ज्यादा श्रद्धालु चारधाम के दर्शन कर चुके हैं. उत्तराखंड में यात्रियों की संख्या का अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड वर्ष 2023 का है, जब 56.18 लाख से ज्यादा श्रद्धालु चारधाम के दर्शन करने पहुंचे थे.

ऋषिकेश के ट्रैवल्स कारोबारी दीपक बिष्ट के अनुसार, मौसम और सड़कें खुलने के साथ ट्रैवल ऑपरेटरों ने अधिक बुकिंग के लिए किराए भी कम कर दिए हैं. उदाहरण के लिए, जो स्विफ्ट कार मई-जून 2024 में 40,000 रुपये में मिल रही थी, वह अब 30 से 32 हजार रुपये में बुक हो रही है. इसी तरह, टैंपो ट्रैवलर का किराया 45,000 रुपये से घटकर 35-36 हजार रुपये हो गया है, जबकि बस का किराया, जो सीजन में 1.60 लाख रुपये था, अब घटकर एक लाख रुपये तक आ गया है. होटलों का एक रात का किराया भी 2,000 रुपये से घटकर 1,000 रुपये तक पहुंच गया है.

हालांकि, चारधाम यात्रा मार्ग की कई जगहों पर सड़कें अब भी टूटी हुई हैं. सबसे ज्यादा समस्या केदारनाथ मार्ग पर है, जहां सोनप्रयाग पर एक किलोमीटर लंबा टूटा हाईवे अब तक नहीं बन पाया है. यहां भूस्खलन जोन के बीच यात्रियों को करीब 2 किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है, जिसके बाद वे शटल गाड़ियों से गौरीकुंड तक पहुंच रहे हैं. बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे पर यातायात सुचारू हो गया है, हालांकि कुछ स्थानों पर भूस्खलन के कारण ट्रैफिक धीमा हो सकता है.

गंगोत्री के कपाट 2 नवंबर को, केदारनाथ और यमुनोत्री के कपाट 3 नवंबर को, और बदरीनाथ के कपाट 6 नवंबर को बंद हो जाएंगे. श्री हेमकुंट साहिब के कपाट 10 अक्टूबर को बंद होंगे. ऐसे में चारधाम यात्रा करने के लिए श्रद्धालुओं के पास अब केवल 40 दिनों का समय बचा है. चारधाम यात्रा पंजीकरण कार्यालय के अनुसार, अक्टूबर में लगभग साढ़े चार लाख श्रद्धालुओं के चारधाम पहुंचने की संभावना है, जिनमें सबसे ज्यादा 1.84 लाख पंजीकरण केदारनाथ के लिए हुए हैं.

काफल ट्री लाइव के वाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े : काफल ट्री लाइव वाट्सएप्प ग्रुप

यूट्यूब पर हमारी चुनिन्दा रपट देखें : काफल ट्री लाइव यूट्यूब
फेसबुक में हमें फॉलो करें : काफल ट्री लाइव फेसबुक
इंस्टाग्राम पर हमें फॉलो करें : काफल ट्री लाइव इंस्टाग्राम