Homeउत्तराखण्डनैनीताल में क्लोरीन गैस के रिसाव के बाद इलाके को खाली करवा...

नैनीताल में क्लोरीन गैस के रिसाव के बाद इलाके को खाली करवा दिया गया

गुरुवार को नैनीताल में क्लोरीन गैस का रिसाव होने से इलाके में हड़कंप मच गया. इस घटना में तीन लोगों की तबियत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया. प्रशासन ने सूखाताल क्षेत्र को खाली करवा दिया है. पुलिस, एसडीआरएफ, और विशेषज्ञों की टीम मौके पर मौजूद हैं.

सूखाताल में जल संस्थान का पंप हाउस स्थित है, जहाँ क्लोरीन गैस के सिलेंडर रखे गए थे, जो पानी को साफ करने के लिए उपयोग किए जाते थे. शुक्रवार को अचानक पंप हाउस के पास गैस का रिसाव शुरू हो गया, जिससे क्षेत्र में अफरातफरी मच गई.

रिसाव के कारण तीन लोग पंप हाउस के पास उल्टी और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का शिकार हो गए, जिससे स्थानीय लोगों में चिंता फैल गई. प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए इलाके को खाली करवा दिया और सुरक्षित स्थानों पर 100 लोगों को शिफ्ट कर दिया.

एसडीएम विनोद कुमार ने बताया कि 50 किलो क्लोरीन गैस का सिलेंडर लीकेज हुआ था. फिलहाल एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें घटनास्थल पर मौजूद हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.

काफल ट्री लाइव के वाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े : काफल ट्री लाइव वाट्सएप्प ग्रुप

यूट्यूब पर हमारी चुनिन्दा रपट देखें : काफल ट्री लाइव यूट्यूब
फेसबुक में हमें फॉलो करें : काफल ट्री लाइव फेसबुक
इंस्टाग्राम पर हमें फॉलो करें : काफल ट्री लाइव इंस्टाग्राम