अल्मोड़ा शहर में सिटी बस और व्यावसायिक टू-व्हीलर टैक्सी सेवाएं शुरू करने के प्रस्ताव को संभागीय परिवहन प्राधिकरण (आरटीए) की बैठक में स्वीकृति मिल गई है. इसके साथ ही अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में 27 नए मोटर मार्गों पर वाहन संचालन और केमू बसों में ई-टिकटिंग व्यवस्था लागू करने जैसे अन्य प्रस्तावों को भी मंजूरी दी गई.
शुक्रवार को सर्किट हाउस में कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत की अध्यक्षता में अल्मोड़ा संभाग के परिवहन विभाग की आरटीए बैठक आयोजित की गई. बैठक में अल्मोड़ा की भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए व्यावसायिक टू-व्हीलर टैक्सी सेवा के लिए ठेका परमिट की अनुमति दी गई.
साथ ही, नए कलेक्ट्रेट तक पहुंचने में लोगों की सहूलियत के लिए सिटी बस सेवा शुरू करने की भी मंजूरी दी गई. बैठक में प्राधिकरण के सदस्यों ने बस सेवा को धारानौला तक बढ़ाने का सुझाव दिया, जिसे सर्वे के बाद अगली बैठक में प्रस्तुत करने के लिए कहा गया.
अल्मोड़ा परिवहन संभाग में केमू बसों में ई-टिकटिंग व्यवस्था लागू करने पर भी सहमति बनी. इसके अलावा, तीनों जिलों में बनीं नई सड़कों पर वाहन संचालन के लिए चर्चा की गई. इन सड़कों को आरटीओ, लोक निर्माण विभाग और पुलिस की एनओसी मिल चुकी है. बैठक में अल्मोड़ा और बागेश्वर के 4-4 तथा पिथौरागढ़ के 19 नए मोटर मार्गों पर वाहन संचालन को हरी झंडी दी गई.
केमू बसों के संचालन और रूट को लेकर कुछ शिकायतें भी उठीं, जिस पर कुमाऊं आयुक्त ने बसों का रोस्टर बनाकर उनके संचालन के निर्देश दिए. बैठक में प्राधिकरण सचिव अनीता चंद और सदस्य नवीन सिंह भी उपस्थित थे.
काफल ट्री लाइव के वाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े : काफल ट्री लाइव वाट्सएप्प ग्रुप
यूट्यूब पर हमारी चुनिन्दा रपट देखें : काफल ट्री लाइव यूट्यूब
फेसबुक में हमें फॉलो करें : काफल ट्री लाइव फेसबुक
इंस्टाग्राम पर हमें फॉलो करें : काफल ट्री लाइव इंस्टाग्राम