Homeउत्तराखण्डपॉलीटेक्निक में सिविल ट्रेड बंद होने पर छात्रों का आक्रोश

पॉलीटेक्निक में सिविल ट्रेड बंद होने पर छात्रों का आक्रोश

जैंती: राजकीय पॉलीटेक्निक में सिविल ट्रेड को बंद करने के आदेश से छात्रों, अभिभावकों, व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों में गहरा आक्रोश फैल गया है. मंगलवार को छात्रों ने इन सभी के साथ मिलकर मुख्य बाजार में धरना-प्रदर्शन किया. इस मौके पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद कुंजवाल ने सरकार पर निशाना साधते हुए सिविल ट्रेड को पुनः शुरू करने की मांग की.

धरने पर बैठे छात्रों ने बताया कि 2015 में जैंती में राजकीय पॉलीटेक्निक की स्थापना हुई थी, और वर्तमान में यहां दो ट्रेड संचालित हो रहे हैं. सिविल ट्रेड की शुरुआत इसके स्थापना के समय से हुई थी, लेकिन इस साल कम एडमिशन हुए हैं, जिसका कारण अध्यापकों की नियुक्ति न होना है. अध्यापक न होने के कारण छात्रों ने सिविल ट्रेड में एडमिशन लेने से परहेज किया. अब सरकार ने इस ट्रेड को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है, जिससे स्थानीय छात्रों के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं. छात्रों का कहना है कि सरकार अपनी गलती छुपाने के लिए ट्रेड को बंद कर रही है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. धरने पर मौजूद लोगों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और चेतावनी दी कि यदि ट्रेड बंद किया गया, तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे.

सरकार पर उपेक्षा का आरोप: पूर्व विस अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने आरोप लगाया कि सरकार इस क्षेत्र की उपेक्षा कर रही है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण लोग पहले से ही बुनियादी सुविधाओं के अभाव में जी रहे हैं और शिक्षा के लिए उन्हें पलायन करना पड़ता है. ऐसे में सिविल ट्रेड को बंद करना अनुचित है. उन्होंने मांग की कि जैंती राजकीय पॉलीटेक्निक में सिविल ट्रेड को तुरंत फिर से चालू किया जाए. मौके पर पहुंची नायब तहसीलदार जैंती, आयुषी जोशी को इस संबंध में ज्ञापन भी सौंपा गया.

धरने में शामिल लोग: इस प्रदर्शन में जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रशांत भैसोड़ा, गोपाल मेहरा, दीवान सतवाल, नवीन कोहली, गिरीश जोशी, दीवान सिंह बोरा, रमेश सिंह बिष्ट, ग्राम प्रधान भुवन गहरवाल, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रताप राम, पूर्व प्रधान मोहन सिंह कुंजवाल, प्रदीप बिष्ट, माया बर्गली, विक्रम सिंह बिष्ट और कॉलेज के छात्र व अभिभावक उपस्थित रहे.

काफल ट्री लाइव के वाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े : काफल ट्री लाइव वाट्सएप्प ग्रुप

यूट्यूब पर हमारी चुनिन्दा रपट देखें : काफल ट्री लाइव यूट्यूब
फेसबुक में हमें फॉलो करें : काफल ट्री लाइव फेसबुक
इंस्टाग्राम पर हमें फॉलो करें : काफल ट्री लाइव इंस्टाग्राम