खबर है कि उत्तराखंड में सीएम हेल्पलाइन समेत 186 से ज्यादा प्रमुख सरकारी वेब साइट हैक हो गई हैं. 2 अक्टूबर की रात के बाद से ही यह वेबसाईट बंद हैं. उम्मीद है कि सोमवार तक सभी सेवाएं दुबारा से भाल हो जायेंगी. इस बात का पता अभी तक नहीं चला है कि यह साइबर अटैक किसने किया था.
आईटी सचिव नितेश झा ने पूरी घटना की जानकारी देते हुए कहा कि देर रात 2 अक्टूबर के दिन हर दिन की स्कैनिंग के दौरान स्टेट डाटा सेंटर के कुछ कम्यूटरों में मालवेयर वायरस की मौजूदगी मिली. इससे पहले की वायरस फैले डाटा सेंटर के सभी कम्पूटरों और सिस्टम तुरंत बंद कर दिये गये. इसी वजह से सेंटर की सभी सेवाएं अस्थायी रूप से रुकी हैं.
शुक्रवार के दिन राज्य में सरकारी विभागों की 90 से ज्यादा वेबसाइट बंद रही. गुरुवार और शुक्रवार दोनों दिन सचिवालय में काम ठप्प रहा. अपणी सरकार और सीएम हेल्पलाइन जैसे पोर्टल तक ठप्प रहे. मालवेयर वायरस एक तरह का सॉफ्टवेयर प्रोग्राम है. यह वायरस कम्पूटर से डाटा चोरी कर सकता है या ऑनलाइन सेवाएं बाधित कर सकता है.
काफल ट्री लाइव के वाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े : काफल ट्री लाइव वाट्सएप्प ग्रुप
यूट्यूब पर हमारी चुनिन्दा रपट देखें : काफल ट्री लाइव यूट्यूब
फेसबुक में हमें फॉलो करें : काफल ट्री लाइव फेसबुक
इंस्टाग्राम पर हमें फॉलो करें : काफल ट्री लाइव इंस्टाग्राम