Homeदेशराजधानी की बिगड़ती हवा गुणवत्ता

राजधानी की बिगड़ती हवा गुणवत्ता

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में दशहरे के बाद से प्रतिदिन वायु गुणवत्ता deteriorate होती जा रही है. प्रदूषण का स्तर इतना बढ़ गया है कि सुबह और शाम के समय आसमान में धूल के कण स्पष्ट रूप से दिखाई देने लगे हैं. मंगलवार शाम छह बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआइ) 200 तक पहुंच गया. सफर के आंकड़ों के अनुसार, आनंद विहार का एक्यूआइ सबसे अधिक 438 दर्ज किया गया.

सफर के आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार शाम छह बजे दिल्ली के कई व्यस्त इलाकों में खराब श्रेणी में एक्यूआइ देखा गया. जहां जहांगीपुरी का एक्यूआइ 250, मुंडका का 279, पटपड़गंज का 228, रोहिणी का 229, शादीपुर का 241, वजीरपुर का 267, बवाना का 253 और बुराड़ी का 233 दर्ज किया गया.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) के आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान दो डिग्री गिरकर 17.4 डिग्री सेल्सियस पर आ गया. वहीं, अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 34.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. सुबह नौ बजे सापेक्षिक आर्द्रता का स्तर लगभग 83 फीसदी था, जो शाम को घटकर 35 फीसदी हो गया.

आइएमडी ने बुधवार को आंशिक रूप से बादलों के छाए रहने की संभावना जताई है और कहा है कि अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम 17 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. 17-21 अक्तूबर तक आसमान साफ रहेगा और दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम 16 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.

काफल ट्री लाइव के वाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े : काफल ट्री लाइव वाट्सएप्प ग्रुप

यूट्यूब पर हमारी चुनिन्दा रपट देखें : काफल ट्री लाइव यूट्यूब
फेसबुक में हमें फॉलो करें : काफल ट्री लाइव फेसबुक
इंस्टाग्राम पर हमें फॉलो करें : काफल ट्री लाइव इंस्टाग्राम