Homeउत्तराखण्डडिजीलॉकर से होंगे दस्तावेज़ प्रमाणित

डिजीलॉकर से होंगे दस्तावेज़ प्रमाणित

हल्द्वानी: ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती के अंतर्गत नैनीताल जिले में नियुक्त ब्रांच पोस्टमास्टर और सहायक ब्रांच पोस्टमास्टर के दस्तावेजों की जांच अब डिजीलॉकर के माध्यम से की जाएगी. इस प्रक्रिया में आधार कार्ड, जो मोबाइल नंबर से लिंक होगा, दस्तावेजों की वास्तविकता की पुष्टि करेगा. राज्य में पोस्टमास्टरों की भर्ती में फर्जीवाड़ा उजागर होने के बाद यह कदम उठाया गया है.

बीते जुलाई में हुई ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती में नैनीताल जिले को 27 ब्रांच और सहायक ब्रांच पोस्टमास्टर मिले हैं. लेकिन अल्मोड़ा और चमोली जिलों में भर्ती प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थियों के दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा पाए जाने के बाद अब पूरे प्रदेश में पोस्टमास्टर भर्ती की जांच शुरू हो गई है.

अल्मोड़ा और चमोली जिलों में अब तक छह ऐसे अभ्यर्थी मिले हैं, जिन पर फर्जी दस्तावेजों से नियुक्ति पाने का आरोप है, और उन पर मुकदमा दर्ज हो चुका है. अब जांच की प्रक्रिया नैनीताल जिले तक पहुंच गई है, जहां नियुक्त 27 पोस्टमास्टरों के दस्तावेज डिजीलॉकर के माध्यम से सत्यापित किए जाएंगे.

तकनीकी जांच के बाद इन अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन भी होगा. डाक विभाग, नैनीताल ने सभी 27 अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच के लिए संबंधित शिक्षा बोर्डों को पत्र भेजा है. बताया जा रहा है कि अधिकतर अभ्यर्थी हरियाणा के निवासी हैं, जिन्हें उनके बोर्ड ने हाईस्कूल में हिंदी और अंग्रेजी जैसे विषयों में 100% अंक दिए थे. डाक विभाग का कहना है कि इसी महीने इनकी तैनाती होगी, और साथ ही दस्तावेजों की जांच भी जारी रहेगी.

काफल ट्री लाइव के वाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े : काफल ट्री लाइव वाट्सएप्प ग्रुप

यूट्यूब पर हमारी चुनिन्दा रपट देखें : काफल ट्री लाइव यूट्यूब
फेसबुक में हमें फॉलो करें : काफल ट्री लाइव फेसबुक
इंस्टाग्राम पर हमें फॉलो करें : काफल ट्री लाइव इंस्टाग्राम