पिथौरागढ़: वन विभाग की ओर से वन्यप्राणी सप्ताह का आयोजन किया गया. रविवार को सौडलेख में हुए कार्यक्रम में लोगों को वन्यजीवों की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी गई. इस अवसर पर विवेकानंद इंटर कॉलेज में कार्यक्रम का शुभारंभ दर्जा राज्य मंत्री गणेश भंडारी ने किया. उन्होंने कहा कि वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए “गुलदार कु दगड़िया” पहल का कार्य किया जा रहा है, जो अत्यंत सराहनीय है.
गुलदार कु दगड़िया के लेखक ललित शौर्य ने कविताओं के माध्यम से बेहतर पर्यावरण बनाने का संदेश दिया. डीएफओ आशुतोष सिंह ने बताया कि वन्य प्राणी सुरक्षा सप्ताह 1 से 7 अक्टूबर तक मनाया जाता है.
इस कार्यक्रम में सीनियर वर्ग के निबंध प्रतियोगिता में दिपांशु ने पहला, मोहित ने दूसरा और शिवम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. जूनियर वर्ग में हिमांशु सोरागी ने पहला, रचित कापड़ी ने दूसरा, और सार्थक जोशी ने तीसरा स्थान हासिल किया.
सीनियर वर्ग की चित्रकला प्रतियोगिता में काव्यांश भंडारी ने पहला, मनीष ने दूसरा, और ध्रुव महर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. जूनियर वर्ग में प्रियांशु सिंह ने पहला, खुशी बोहरा ने दूसरा, और सौरव पाण्डेय ने तीसरा स्थान प्राप्त किया.
इस अवसर पर जिला सहकारी बैंक के निर्वतमान अध्यक्ष मनोज सामंत, एडवोकेट गंगा सिंह बाफिला, प्रधानाचार्य कृष्णवर्धन जोशी, उपप्रभागीय वनाधिकारी आशीर्वाद कटियार, रेंजर पूरन सिंह देऊपा, ग्राम प्रधान फकीर राम, और वन बीट अधिकारी मनोज ज्याला उपस्थित रहे.
काफल ट्री लाइव के वाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े : काफल ट्री लाइव वाट्सएप्प ग्रुप
यूट्यूब पर हमारी चुनिन्दा रपट देखें : काफल ट्री लाइव यूट्यूब
फेसबुक में हमें फॉलो करें : काफल ट्री लाइव फेसबुक
इंस्टाग्राम पर हमें फॉलो करें : काफल ट्री लाइव इंस्टाग्राम