Homeउत्तराखण्डभारतीय हिमालय में पाई जाने वाली 28 प्रजातियां संकटग्रस्त

भारतीय हिमालय में पाई जाने वाली 28 प्रजातियां संकटग्रस्त

हिमालय अपनी जैव विविधता के लिए प्रसिद्ध है, लेकिन जलवायु परिवर्तन और मानवजनित कारणों के चलते यहाँ की जैव विविधता गंभीर संकट में है. जीबी पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान के वैज्ञानिकों ने अपने अध्ययन में बताया है कि केवल भारतीय हिमालयी क्षेत्र में पाए जाने वाली 28 स्थानिक प्रजातियां संकटग्रस्त हैं.

पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान, श्रीनगर शाखा के वैज्ञानिक डॉ. के चंद्र शेखर के अनुसार, इस क्षेत्र की स्थानिक प्रजातियों का पहली बार विस्तृत अध्ययन किया गया. 2020 से 2024 तक किए गए इस अध्ययन और स्प्रिंगर के बायोडायवर्सिटी एंड कंजर्वेशन जनरल में प्रकाशित शोध के अनुसार, 1076 स्थानिक प्रजातियों का संकलन किया गया, जिनमें से 28 प्रजातियों को अंतर्राष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ (आईयूसीएन) ने संकटग्रस्त घोषित किया है.

इसमें से तीन प्रजातियां पूरी तरह से विलुप्त हो चुकी हैं. नौ प्रजातियां अत्यधिक संकटग्रस्त, 13 संकटग्रस्त, और तीन संवेदनशील हैं. वैज्ञानिकों का कहना है कि जलवायु परिवर्तन, अत्यधिक दोहन, शहरीकरण और वनों की कटाई इन प्रजातियों की संकट की प्रमुख वजह हैं. उनका यह भी कहना है कि इन प्रजातियों का अभी तक पर्याप्त अध्ययन नहीं हुआ है.

इन प्रजातियों को सबसे बड़ा संकट सामना करना पड़ रहा है

इन संकटग्रस्त 28 प्रजातियों में पिट्टोस्पोरम एरिओकार्पम, ग्लोबा एंडरसोनिई, ब्यूटिया  पेलिटा, लेजस्टीमिया मिनुटिकार्पा, पैफियोपेडिलम फेरिएनम, बाइल्स्चमीडिया क्लार्की, रोडोडेंड्रॉन वट्टी ( बुरांश), ग्लीडिट्सिया असामिका, हेडिचियम ऑरियम, गोनिओथालामस सिमोंसिई, एडिनेंड्रा ग्रिफ़थी, जिम्नोक्लाडस असामिकस माचिलस पार्विफ्लोरा,  आइलेक्स वेनुलोसा, मेंगीफेरा खासियाना, नेपेंथेस खासियाना (पिचर पौधा), अक्विलारिया खासियाना ( अगर का पेड़), मूसा सिलिंड्रिका, स्टर्कुलिया खासियाना, पायरनेरिया  चेरेरापुंजी एना, मैग्नोलिया प्लिओकार्पा, मैग्नोलिया मन्नी, मैग्नोलिया पीलियाना, मुसा  अरुणाचलेन्सिस (अरुणाचल का केला), रोडोडेंड्रॉन सुबसिरिएंसे ( बुरांश की विशिष्ट प्रजाति), कैपेरिस पैकीफिला, एमेंटोटेक्सस असामिका, मूसा अर्जेंटी शामिल हैं.

काफल ट्री लाइव के वाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े : काफल ट्री लाइव वाट्सएप्प ग्रुप

यूट्यूब पर हमारी चुनिन्दा रपट देखें : काफल ट्री लाइव यूट्यूब
फेसबुक में हमें फॉलो करें : काफल ट्री लाइव फेसबुक
इंस्टाग्राम पर हमें फॉलो करें : काफल ट्री लाइव इंस्टाग्राम