Homeउत्तराखण्डगर्जिया देवी मंदिर के कपाट एक सप्ताह के लिए किए गए बंद

गर्जिया देवी मंदिर के कपाट एक सप्ताह के लिए किए गए बंद

रामनगर स्थित गर्जिया माता मंदिर, जो दुनियाभर में प्रसिद्ध है, से जुड़ी एक अहम खबर सामने आई है. इन दिनों उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में हो रही भारी बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ गया है.

हाल ही में रामनगर की कोसी नदी में आई बाढ़ से गर्जिया मंदिर को गंभीर नुकसान पहुंचा है. इस वजह से मंदिर के कपाट मरम्मत कार्य हेतु एक सप्ताह के लिए बंद कर दिए गए हैं.

प्रशासनिक टीम ने बीते शनिवार को मंदिर का दौरा किया और मंदिर समिति व पुजारी से बातचीत की. जानकारी के मुताबिक, बाढ़ के पानी ने मंदिर परिसर में स्थित सभी अस्थाई प्रसाद की दुकानें बहा दी हैं. साथ ही, मंदिर की सीढ़ियों को भी नुकसान हुआ है, जिनकी मरम्मत जरूरी है.

मुख्य पुजारी मनोज पांडेय के अनुसार कोसी हर बरस अपना रास्ता बदलती है. इस बार कोसी में आए पानी से मंदिर परिसर में बनीं प्रसाद की अस्थायी दुकानें बह चुकी हैं. पानी मंदिर की सीढि़यों तक पहुंच गया था जिससे सीढि़यों को भी नुकसान हुआ. जिसकी मरम्मत कराई जानी जरूरी है.

अब, बारिश कम होने के साथ ही नदी का जलस्तर घट रहा है, और सिंचाई विभाग को जल्द से जल्द सीढ़ियों की मरम्मत का कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं. एसडीएम ने बताया कि एक सप्ताह के भीतर निर्माण कार्य पूरा होने के बाद मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए दोबारा खोल दिए जाएंगे.

काफल ट्री लाइव के वाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े : काफल ट्री लाइव वाट्सएप्प ग्रुप

यूट्यूब पर हमारी चुनिन्दा रपट देखें : काफल ट्री लाइव यूट्यूब
फेसबुक में हमें फॉलो करें : काफल ट्री लाइव फेसबुक
इंस्टाग्राम पर हमें फॉलो करें : काफल ट्री लाइव इंस्टाग्राम