Homeदेशसरकार देशभर में रियायती दर पर प्याज की बिक्री करेगी

सरकार देशभर में रियायती दर पर प्याज की बिक्री करेगी

नई दिल्ली: त्योहारों से पहले प्याज की बढ़ती कीमतों को काबू में करने के लिए केंद्र सरकार ने कदम उठाना शुरू कर दिया है. इसके तहत ‘बफर स्टॉक’ से प्याज की बिक्री को बढ़ा दिया गया है. सरकार देशभर में 35 रुपये प्रति किलो की रियायती दर पर प्याज की खुदरा बिक्री करेगी, विशेष रूप से उन शहरों पर ध्यान केंद्रित करते हुए जहां की कीमतें राष्ट्रीय औसत से अधिक हैं.

उपभोक्ता मामलों की सचिव निधि खरे ने सोमवार को जानकारी दी कि केंद्र ने दिल्ली और अन्य प्रमुख शहरों के थोक बाजारों में अपने बफर स्टॉक से प्याज की सप्लाई शुरू कर दी है. केंद्र की योजना है कि पूरे देश में सब्सिडी वाले प्याज की बिक्री की जाए. खरे ने बताया कि निर्वात शुल्क हटाने के बाद कीमतों में वृद्धि का खतरा था.

उन्होंने यह भी कहा कि 4.7 लाख टन का बफर स्टॉक और खरीफ फसलों में बंपर वृद्धि के चलते प्याज की कीमतों पर नियंत्रण बना रहेगा. खाद्य तेलों के संबंध में, उन्होंने हाल ही में आयात शुल्क में वृद्धि के बाद कीमतों के बढ़ने की बात स्वीकार की और कहा कि यह कदम घरेलू किसानों की रक्षा के लिए उठाया गया है.

प्याज की महंगी कीमतें

हालिया आंकड़ों के अनुसार, 22 सितंबर को दिल्ली में प्याज की खुदरा कीमत 55 रुपये प्रति किलो रही, जो पिछले साल 38 रुपये प्रति किलो थी. मुंबई में प्याज की कीमत 58 रुपये और चेन्नई में 60 रुपये प्रति किलो तक पहुँच गई है.

दिल्ली और एनसीआर में प्याज की बिक्री शुरू

केंद्र ने सितंबर महीने से एनसीसीएफ और नैफेड के माध्यम से दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और अन्य एनसीआर क्षेत्रों में 35 रुपये प्रति किलो की दर पर प्याज की बिक्री शुरू कर दी है, और इसे अन्य शहरों में भी बढ़ाया जाएगा.

टमाटर और दालों की कीमतों पर नजर

उपभोक्ता मामलों की सचिव निधि खरे ने बताया कि सरकार टमाटर की कीमतों पर भी निगरानी रख रही है. यदि कीमतें बढ़ती हैं, तो सरकार हस्तक्षेप करने का विचार कर रही है. ऐसी स्थिति में, केंद्र सस्ती दरों पर टमाटर की बिक्री भी शुरू कर सकता है. साथ ही, घरेलू अरहर और उड़द की फसल की अच्छी स्थिति और दालों के आयात में वृद्धि के चलते खरे ने आने वाले महीनों में दालों की कीमतों में स्थिरता की उम्मीद जताई है.

काफल ट्री लाइव के वाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े : काफल ट्री लाइव वाट्सएप्प ग्रुप

यूट्यूब पर हमारी चुनिन्दा रपट देखें : काफल ट्री लाइव यूट्यूब
फेसबुक में हमें फॉलो करें : काफल ट्री लाइव फेसबुक
इंस्टाग्राम पर हमें फॉलो करें : काफल ट्री लाइव इंस्टाग्राम