Homeउत्तराखण्डशहरों के हर सफाई वाहन में लगेगा जीपीएस

शहरों के हर सफाई वाहन में लगेगा जीपीएस

देहरादून: उत्तराखंड के हर शहर को स्वच्छ और साफ-सुथरा बनाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं. इसके तहत सभी नगर निकायों में कूड़ा उठाने वाले वाहनों को ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (GPS) से लैस किया जा रहा है.

अब तक प्रदेशभर में उपलब्ध 1,070 ठोस अपशिष्ट परिवहन वाहनों में से 868 वाहनों में जीपीएस स्थापित कर दिया गया है, और 784 वाहनों की दैनिक निगरानी की जा रही है. इसके साथ ही, सभी वाहनों की सटीक निगरानी के लिए एक केंद्रीकृत पोर्टल तैयार करने की प्रक्रिया भी चल रही है.

शहरी विकास विभाग के सचिव नितेश झा ने बताया कि राज्य के विभिन्न नगर निकायों को स्वच्छ और बेहतर वातावरण देने के प्रयास किए जा रहे हैं, और इसी क्रम में इस केंद्रीकृत पोर्टल को विकसित करने का काम तेजी से हो रहा है. एक बार यह पोर्टल तैयार हो जाने के बाद, पूरे राज्य के सफाई तंत्र की निगरानी एक ही क्लिक में की जा सकेगी.

सचिव ने यह भी बताया कि कूड़ा उठाने वाले वाहनों में जीपीएस लगाने का काम तेजी से प्रगति पर है. जीपीएस सिस्टम के अंतर्गत कूड़ा वाहनों के लिए रूट मैप भी तैयार कर लिया गया है, जिससे निगरानी प्रणाली को और अधिक मजबूत बनाया जा सकेगा.

यदि कोई कूड़ा वाहन तय किए गए रूट से बाहर जाता है या निर्धारित समय पर कूड़ा नहीं उठाता है, तो इसकी सूचना तुरंत नगर निकाय के उच्च अधिकारियों को मिल जाएगी.

काफल ट्री लाइव के वाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े : काफल ट्री लाइव वाट्सएप्प ग्रुप

यूट्यूब पर हमारी चुनिन्दा रपट देखें : काफल ट्री लाइव यूट्यूब
फेसबुक में हमें फॉलो करें : काफल ट्री लाइव फेसबुक
इंस्टाग्राम पर हमें फॉलो करें : काफल ट्री लाइव इंस्टाग्राम