हल्द्वानी के युवा फुटबॉलर अभय भंडारी का चयन राज्य की अंडर 20 फुटबॉल टीम में हुआ है, और वह आगामी दिनों में छत्तीसगढ़ में आयोजित स्वामी विवेकानंद फुटबॉल चैंपियनशिप में भाग लेंगे। अभय का यह चयन उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है, जो उन्हें हर मोड़ पर एक कदम और आगे बढ़ाता है।
अभय भंडारी जो गौला बैराज काठगोदाम के निवासी हैं, ने अपनी शिक्षा हल्द्वानी के गुरुतेग बहादुर स्कूल से की और फिर देहरादून के डीएवी स्कूल से 11वीं और 12वीं की पढ़ाई की। इसके बाद, उन्होंने देहरादून स्पोर्ट्स कॉलेज में दाखिला लिया। पिछले साल दिसंबर में वह फिर से हल्द्वानी के स्पोर्ट्स हॉस्टल में आ गए। वर्तमान में वह हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज से बीए प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहे हैं।
अभय के पिता दीपक भंडारी, जो एक वरिष्ठ पत्रकार हैं बताते हैं कि बचपन से ही उन्होंने अभय की खेल प्रतिभा को पहचाना था और उसे प्रोत्साहित किया। अभय ने भी अपने जुनून और मेहनत से फुटबॉल के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई है। उनके इस संघर्ष को देखकर परिवार और मित्रों को यह उम्मीद है कि वह आगामी चैंपियनशिप में अपनी कड़ी मेहनत और खेल कौशल का प्रदर्शन करेंगे।
राज्य टीम में चयन होने से परिवार में खुशी का माहौल
अभय भंडारी का चयन राज्य टीम में होने से परिवार में खुशी का माहौल है। उनके शुभचिंतक और दोस्त यह उम्मीद कर रहे हैं कि छत्तीसगढ़ में होने वाली स्वामी विवेकानंद फुटबॉल चैंपियनशिप में वह अपनी क्षमता का पूरा प्रदर्शन करेंगे। उनके साथ ही राज्य टीम में तनिष्क भंडारी का भी चयन हुआ है, जो इस सम्मानजनक मौके पर उनके साथ रहेंगे।
अभय का यह चयन न सिर्फ उनके लिए, बल्कि हल्द्वानी और उत्तराखंड के फुटबॉल प्रेमियों के लिए भी गर्व की बात है।