Homeदेशकिसानों के खून में पाए गए 10 खतरनाक कीटनाशक, जिससे हो रहा...

किसानों के खून में पाए गए 10 खतरनाक कीटनाशक, जिससे हो रहा है कैंसर

हैदराबाद: आईसीएमआर के राष्ट्रीय पोषण संस्थान और उस्मानिया यूनिवर्सिटी की एक रिसर्च ने चौंकाने वाले तथ्य उजागर किए हैं. रिसर्च में पाया गया कि तेलंगाना के किसान, जो फसलों पर कीटनाशकों का छिड़काव करते हैं, कैंसर और अन्य गंभीर बीमारियों का शिकार हो रहे हैं. इन किसानों के खून और यूरिन के नमूनों में 10 घातक कीटनाशक पाए गए, जिनमें डायलकाइल फॉस्फेट (डीएपी) मेटाबोलाइट्स का उच्च स्तर शामिल था. इसके साथ ही, इन किसानों में एसिटाइलकोलिनेस्टरेज एंजाइम का निम्न स्तर पाया गया, जो तंत्रिका तंत्र को नुकसान का संकेत है.

यह अध्ययन 2021-23 के बीच तेलंगाना के यदाद्री-भुवनगिरि, विकाराबाद और संगारेड्डी जिलों के 5-5 गांवों में किया गया, जिसमें 500 किसानों के खून और यूरिन के सैंपल लिए गए. फसलों पर कीटनाशकों के कारण किसान सांस की समस्याओं, अस्थमा, सीने में दर्द, तेज दिल की धड़कन, उल्टी, धुंधली दृष्टि, त्वचा और आंखों में जलन, चिड़चिड़ापन, सुन्नपन, मांसपेशियों में कमजोरी, अल्जाइमर और कैंसर जैसी बीमारियों से जूझ रहे हैं. रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि किसान 28 विभिन्न कीटनाशकों का उपयोग कर रहे हैं, जिनमें से 11 को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने अत्यधिक घातक की श्रेणी में रखा है.

शोधकर्ताओं के अनुसार, कीटनाशकों का उपयोग करते समय किसान सुरक्षा उपायों को नजरअंदाज करते हैं, जिससे यह रसायन उनके शरीर के सीधे संपर्क में आते हैं. कीटनाशकों को नंगे हाथों से मिलाना, अनुचित भंडारण और असुरक्षित निपटान से उनके स्वास्थ्य जोखिम बढ़ जाते हैं. रिपोर्ट में एकीकृत कीट प्रबंधन (IPM) जैसी टिकाऊ कृषि तकनीकों को अपनाने पर जोर दिया गया है, जो कीटनाशकों के उपयोग और स्वास्थ्य पर इसके खतरों को काफी हद तक कम कर सकती हैं.

काफल ट्री लाइव के वाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े : काफल ट्री लाइव वाट्सएप्प ग्रुप

यूट्यूब पर हमारी चुनिन्दा रपट देखें : काफल ट्री लाइव यूट्यूब
फेसबुक में हमें फॉलो करें : काफल ट्री लाइव फेसबुक
इंस्टाग्राम पर हमें फॉलो करें : काफल ट्री लाइव इंस्टाग्राम