Homeपर्यावरणआईवीएफ से जन्मे बच्चों में हृदय रोग का खतरा दोगुना

आईवीएफ से जन्मे बच्चों में हृदय रोग का खतरा दोगुना

एक नए अध्ययन में शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि आईवीएफ (इन विट्रो फर्टिलाइजेशन) से जन्म लेने वाले बच्चों में गंभीर हृदय रोग विकसित होने की संभावना दोगुनी है. यदि बच्चा जुड़वां पैदा होता है, तो यह खतरा और भी बढ़ जाता है. शोध के निष्कर्ष प्री-रिव्यू जर्नल हार्ट में प्रकाशित हुए हैं.

यह अध्ययन स्वीडन के गोथेनबर्ग विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों द्वारा किया गया है. प्रोफेसर उल्ला-ब्रिट वेनरहोम ने कहा कि जब बच्चे बहुत छोटे होते हैं, तो जन्मजात हृदय दोष गंभीर हो सकते हैं. शोधकर्ताओं ने 77 लाख से अधिक बच्चों के डेटा का अध्ययन किया और पाया कि सहायक प्रजनन तकनीक, जैसे आईवीएफ, इन शिशुओं में जन्मजात हृदय संबंधी समस्याओं की संभावना को काफी बढ़ा सकती है.

इस अध्ययन में 20 से 31 वर्ष की अवधि में जन्मे बच्चों के मेडिकल रिकॉर्ड का विश्लेषण किया गया, जिसमें प्रसव के समय मां की उम्र, गर्भावस्था के दौरान धूम्रपान और मधुमेह जैसी स्वास्थ्य स्थितियों को ध्यान में रखा गया.

काफल ट्री लाइव के वाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े : काफल ट्री लाइव वाट्सएप्प ग्रुप

यूट्यूब पर हमारी चुनिन्दा रपट देखें : काफल ट्री लाइव यूट्यूब
फेसबुक में हमें फॉलो करें : काफल ट्री लाइव फेसबुक
इंस्टाग्राम पर हमें फॉलो करें : काफल ट्री लाइव इंस्टाग्राम