उत्तराखंड में पर्यटन सीजन अपने पूरे शबाब पर है। वीकेंड नजदीक आते ही हल्द्वानी से नैनीताल, भवाली, कैंची धाम, मुक्तेश्वर, अल्मोड़ा और रानीखेत जाने वाले पर्यटकों की संख्या में भारी इजाफा हो रहा है। इस बढ़ती भीड़ से हल्द्वानी से लेकर पहाड़ी रास्तों तक जाम की स्थिति बन जाती है, जिससे स्थानीय प्रशासन और पुलिस को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन ने 18 से 20 अप्रैल तक लागू रहने वाला एक विशेष यातायात नियंत्रण योजना (ट्रैफिक प्लान) जारी किया है। इसका उद्देश्य पर्यटन स्थलों की ओर जाने वाले वाहनों को व्यवस्थित करना और जाम की समस्या को कम करना है।
हल्द्वानी और काठगोदाम क्षेत्र के लिए ट्रैफिक प्लान
1- पुलिस के अनुसार, वीकेंड के दौरान सुबह 6:00 बजे से रात 10:00 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
2-तीनपानी फ्लाईओवर से आने वाले पर्यटक वाहन गौलापार होते हुए नारीमन से अपने गंतव्य को जाएंगे।
3-कालाढूंगी रोड से पहाड़ी इलाकों को जाने वाले भारी वाहनों को ऊंचा पुल तिराहा से चौफला चौराहा तक सड़क के बाईं ओर रोका जाएगा।
4-मंडी, टीपी नगर और बनभूलपुरा की ओर से आने वाले भारी वाहनों को गौलापार स्थित आरटीओ फिटनेस सेंटर के पास रोका जाएगा।
5-चोरगलिया रोड से आने वाले भारी वाहनों को खेड़ा चौराहे के आसपास सड़क के बाईं ओर खड़ा किया जाएगा।
6-पर्वतीय क्षेत्रों से हल्द्वानी की ओर आने वाले भारी वाहनों को जनपद सीमा पर ही रोका जाएगा।
बसों और टैक्सी वाहनों के लिए विशेष निर्देश
सरकारी बसें (रोडवेज व KMOU) और टैक्सियां अपने निर्धारित मार्गों से चलेंगी।
हल्द्वानी से पहाड़ी इलाकों को जाने वाले निजी वाहन भीमताल तिराहे से वाया ज्योलिकोट होकर जाएंगे।
यदि काठगोदाम क्षेत्र में अधिक भीड़ हो जाती है तो दोपहर 3:00 बजे के बाद कैंची धाम की ओर से आने वाले पर्यटक वाहन नंबर 01 बैंड से रूसी बाईपास द्वितीय होकर कालाढूंगी के रास्ते भेजे जाएंगे। तल्लीताल की ओर से आने वाले वाहन भी रूसी-2 से होकर कालाढूंगी रोड व मंगोली होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।
नैनीताल, कैंची धाम और भवाली के लिए विशेष व्यवस्था
नैनीताल नगर की पार्किंग भर जाने पर, कालाढूंगी की ओर से आने वाले पर्यटक वाहनों को रूसी-1 व नारायण नगर कालाढूंगी रोड पर अस्थायी पार्किंग में रोका जाएगा। वहां से शटल सेवा के माध्यम से उन्हें नैनीताल भेजा जाएगा। हल्द्वानी की ओर से आने वाले वाहनों को रूसी-2 हल्द्वानी रोड पर पार्क कराया जाएगा और वहीं से भी शटल सेवा उपलब्ध होगी।
नैनीताल व ज्योलिकोट की ओर से भवाली, कैंची धाम जाने वाले वाहनों को रातीघाट मार्ग पर भवाली सैनेटोरियम पार्किंग में रोका जाएगा, जहां से शटल सेवा कैंची धाम के लिए चलेगी। हल्द्वानी-भीमताल मार्ग से आने वाले पर्यटक वाहन विकास भवन भीमताल से संचालित शटल सेवा के जरिए भवाली व कैंची धाम पहुंचेंगे।
पुलिस की अपील: नियमों का करें पालन, सफर को बनाएं सुगम
पुलिस प्रशासन ने सभी पर्यटकों, वाहन चालकों और स्थानीय लोगों से अनुरोध किया है कि वे इस विशेष ट्रैफिक प्लान का पालन करें। अनावश्यक भीड़, जाम और दुर्घटनाओं से बचने के लिए यह बेहद जरूरी है। साथ ही वाहन चालकों को सलाह दी गई है कि वे यात्रा से पहले रूट की जानकारी प्राप्त कर लें और ट्रैफिक पुलिस के निर्देशों का पूरी तरह पालन करें। पर्यटन का आनंद लेने के साथ-साथ जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाना भी हम सभी की जिम्मेदारी है।