नैनीताल: कैलास दर्शन यात्रा की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. 15 यात्रियों का पहला दल कल (एक अक्टूबर) शाम तक पिथौरागढ़ पहुंचेगा, जहां से सभी यात्रियों को 2 अक्टूबर को हेलीकॉप्टर के माध्यम से गुंजी ले जाया जाएगा. प्रत्येक यात्री अधिकतम केवल पांच किलोग्राम तक का सामान ही अपने साथ ले जा सकेगा.
कुमाऊं मंडल विकास निगम (केएमवीएन) द्वारा कैलास पर्वत, आदि कैलास और ओम पर्वत दर्शन 2024 यात्रा के लिए कुछ नियम और शर्तें लागू की गई हैं. एक बार में अधिकतम पांच यात्रियों को हेलीकॉप्टर की सवारी की अनुमति होगी. बुकिंग के बाद यदि कोई यात्री यात्रा रद्द करना चाहता है, तो उसे केएमवीएन को मेल लिखकर सूचित करना होगा. निगम को नोटिस मिलने के बाद, यदि कोई यात्री 31 या अधिक दिनों के बीच यात्रा रद्द करता है, तो 75% धनराशि वापस होगी. 21 से 30 दिनों के बीच रद्द करने पर 60% और 11 से 20 दिनों के बीच यात्रा रद्द करने पर 40% धनराशि लौटाई जाएगी. प्रस्थान के 10 दिनों से पहले कोई वापसी नहीं होगी. केएमवीएन के एमडी विनीत तोमर ने बताया कि सभी यात्रियों को फॉर्म भरने के दौरान ही नियम और शर्तों की जानकारी दी जा चुकी है.
यात्रा के लिए तय तिथियां:
- पहला दल 1 अक्टूबर को पिथौरागढ़ पहुंचेगा.
- 2 अक्टूबर को दल को हेली सेवा के जरिए गुंजी के होमस्टे ले जाया जाएगा.
- 3 अक्टूबर को गुंजी से कैलास और फिर गुंजी वापसी होगी.
- 4 अक्टूबर को गुंजी से ओम पर्वत और ओल्ड लिपुलेख पास, फिर गुंजी लौटना होगा.
- अंतिम दिन, 5 अक्टूबर को पहला दल हेली सेवा के जरिए गुंजी से वापस पिथौरागढ़ लाया जाएगा, जहां यात्रा समाप्त होगी.
दूसरे दल की यात्रा 5 अक्टूबर से शुरू होकर 8 अक्टूबर तक चलेगी. तीसरे दल की यात्रा 8 अक्टूबर से 11 अक्टूबर और चौथे दल की यात्रा 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक होगी.
काफल ट्री लाइव के वाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े : काफल ट्री लाइव वाट्सएप्प ग्रुप
यूट्यूब पर हमारी चुनिन्दा रपट देखें : काफल ट्री लाइव यूट्यूब
फेसबुक में हमें फॉलो करें : काफल ट्री लाइव फेसबुक
इंस्टाग्राम पर हमें फॉलो करें : काफल ट्री लाइव इंस्टाग्राम