लोहाघाट: रविवार को लोहाघाट में कुमाऊं स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. दो दिवसीय प्रतियोगिता में कुमाऊं की 24 टीमें हिस्सा ले रही हैं.
कुमाऊं स्तरीय इस प्रतियोगिता का उद्घाटन निवर्तमान पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा और व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष करिया ने किया. बैडमिंटन क्लब के अध्यक्ष भूपाल सिंह मेहता ने बताया कि इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी भाग ले रहे हैं. इसका प्रायोजन अल्पाइन ग्रुप, लोहाघाट द्वारा किया गया है. प्रतियोगिता 35 और 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में आयोजित की जा रही है. 28 और 29 सितंबर को ओपन और अंडर-15 आयु वर्ग की प्रतियोगिता होगी.
35 वर्ष आयु वर्ग के पहले मैच में मनोज वर्मा और हेम पुनेठा की जोड़ी ने एके द्विवेदी और विजय जोशी को हराया. दूसरे मैच में चंपावत के अशोक अधिकारी और विष्णु गिरी की जोड़ी ने पिथौरागढ़ के डीएस दिगारी और भानु राज सिंह पाल को पराजित किया. तीसरे मैच में पिथौरागढ़ के मनोज वर्मा और शेखर पुनेड़ा की जोड़ी ने लोहाघाट के ऋषभ साह और नारायण सिंह बोरा की जोड़ी को हराया.
निर्णायक की भूमिका अक्षत वर्मा ने निभाई. प्रतियोगिता के आयोजन में क्लब के हेम चंद्र पुनेठा, पंकज वर्मा, रविश भट्ट, सुरेंद्र बोहरा, गोविंद बोहरा, देवेश मेहता, संजीव कनौजिया, प्रमोद चंद, अक्षत वर्मा, अमन विश्वकर्मा, ज्ञान प्रकाश सिंह, जसवंत खड़ायत, और ऋषभ साह आदि का सहयोग रहा.
काफल ट्री लाइव के वाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े : काफल ट्री लाइव वाट्सएप्प ग्रुप
यूट्यूब पर हमारी चुनिन्दा रपट देखें : काफल ट्री लाइव यूट्यूब
फेसबुक में हमें फॉलो करें : काफल ट्री लाइव फेसबुक
इंस्टाग्राम पर हमें फॉलो करें : काफल ट्री लाइव इंस्टाग्राम