Homeउत्तराखण्डमेकॉप के रूप में हुई खलबली का कारण बने वायरस की पहचान

मेकॉप के रूप में हुई खलबली का कारण बने वायरस की पहचान

देहरादून: उत्तराखंड के आईटी सिस्टम में पांच दिनों तक हड़कंप मचाने वाले वायरस की पहचान “मेकॉप” के रूप में हुई है. यह वायरस एक प्रकार का मालवेयर है, जिसे रैंसमवेयर की श्रेणी में रखा गया है.

हालांकि, इसे फैलाने वाले हैकर की पहचान अब तक नहीं हो सकी है. राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनआईए) और स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीमें हैकर का पता लगाने में जुटी हुई हैं. यह साइबर अपराधी किस देश से है, इसकी जांच चल रही है.

आईटी सचिव नितेश झा ने मंगलवार को जानकारी दी कि उत्तराखंड में इस तरह का साइबर हमला पहली बार हुआ है. उन्होंने बताया कि दो साल पहले एम्स दिल्ली पर भी ऐसा ही हमला हुआ था. यहां तक कि माइक्रोसॉफ्ट जैसी बड़ी कंपनियां भी रैंसमवेयर हमलों का शिकार हो चुकी हैं.

कई बैंकों पर भी ऐसे हमले हुए, जिनमें हैकरों ने करोड़ों रुपये की चोरी की. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसटीएफ को पहले ही दिन से सक्रिय कर दिया गया था, और एनआईए की टीम भी जांच में शामिल हो चुकी है.

काफल ट्री लाइव के वाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े : काफल ट्री लाइव वाट्सएप्प ग्रुप

यूट्यूब पर हमारी चुनिन्दा रपट देखें : काफल ट्री लाइव यूट्यूब
फेसबुक में हमें फॉलो करें : काफल ट्री लाइव फेसबुक
इंस्टाग्राम पर हमें फॉलो करें : काफल ट्री लाइव इंस्टाग्राम