Homeउत्तराखण्डऑडिटोरियम में खुलेगा मिनी सिनेमा हॉल

ऑडिटोरियम में खुलेगा मिनी सिनेमा हॉल

बागेश्वर: जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने जिला मुख्यालय स्थित संस्कृति विभाग के ऑडिटोरियम का स्थलीय निरीक्षण किया. ऑडिटोरियम कई वर्षों से खाली और वीरान पड़ा है, और पूरे परिसर में झाड़ियां उग आई हैं.

डीएम ने सीडीओ को निर्देश दिया कि ऑडिटोरियम का सदुपयोग सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं. उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि यदि संभव हो तो ऑडिटोरियम को मिनी सिनेमा हॉल के रूप में इस्तेमाल करने की दिशा में भी कार्रवाई की जाए.

डीएम ने कहा कि ऑडिटोरियम का जनहित में उपयोग पर विचार किया जाना चाहिए, ताकि इससे युवाओं में उद्यमिता विकास के प्रति रुचि उत्पन्न हो. उन्होंने बताया कि इसका लाभ सभी वर्गों तक पहुंचना चाहिए. इसके अलावा, डीएम ने ऑडिटोरियम के मंच, दर्शक दीर्घा और कक्षों का निरीक्षण करते हुए अधूरे कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए.

मंच की मरम्मत और दर्शक दीर्घा में बैठने की व्यवस्था को समयबद्ध रूप से पूरा करने की बात कही. डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि ऑडिटोरियम में बिजली और पानी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.

काफल ट्री लाइव के वाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े : काफल ट्री लाइव वाट्सएप्प ग्रुप

यूट्यूब पर हमारी चुनिन्दा रपट देखें : काफल ट्री लाइव यूट्यूब
फेसबुक में हमें फॉलो करें : काफल ट्री लाइव फेसबुक
इंस्टाग्राम पर हमें फॉलो करें : काफल ट्री लाइव इंस्टाग्राम