नई दिल्ली: अगले साल 28 जनवरी से 14 फरवरी तक उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होगा. भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने बुधवार को यह घोषणा करते हुए बताया कि 25 अक्टूबर को होने वाली आमसभा में कार्यक्रम को मंजूरी दी जाएगी.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आईओए अध्यक्ष पीटी उषा से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने मीडिया से कहा कि उत्तराखंड विश्वस्तरीय खेल अनुभव प्रदान करने का वादा करता है. राष्ट्रीय खेलों के माध्यम से राज्य की आतिथ्य परंपरा और समृद्ध संस्कृति की झलक भी देखने को मिलेगी.
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होना राज्य के लिए सौभाग्य की बात है, और इसके लिए राज्य पूरी तरह तैयार है. उन्होंने इस अवसर के लिए आईओए अध्यक्ष पीटी उषा का आभार व्यक्त किया.
आईओए की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि भारतीय ओलंपिक संघ उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों के आयोजन को लेकर बेहद उत्साहित है. इससे पहले, 2023 में गोवा में राष्ट्रीय खेल हुए थे, जहां महाराष्ट्र ने 80 स्वर्ण पदकों समेत कुल 228 पदक जीतकर शीर्ष स्थान हासिल किया था.
“राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड के लिए गर्व की बात है. सरकार भव्य आयोजन करेगी, जिससे राज्य के लोगों का मनोबल और उत्साह बढ़ेगा, और हमारे उभरते खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का एक शानदार अवसर मिलेगा.” – पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री
काफल ट्री लाइव के वाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े : काफल ट्री लाइव वाट्सएप्प ग्रुप
यूट्यूब पर हमारी चुनिन्दा रपट देखें : काफल ट्री लाइव यूट्यूब
फेसबुक में हमें फॉलो करें : काफल ट्री लाइव फेसबुक
इंस्टाग्राम पर हमें फॉलो करें : काफल ट्री लाइव इंस्टाग्राम