Homeउत्तराखण्डउत्तराखंड में तीन नई कंपनियां एप-आधारित टैक्सी सेवा शुरू करेंगी

उत्तराखंड में तीन नई कंपनियां एप-आधारित टैक्सी सेवा शुरू करेंगी

देहरादून: ओला-उबर की तरह उत्तराखंड में तीन और कंपनियों को ऑनलाइन टैक्सी बुकिंग सेवा शुरू करने की मंजूरी मिल गई है. मंगलवार को कुल्हान स्थित परिवहन मुख्यालय में राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए) की बैठक में यह फैसला लिया गया.

हल्द्वानी की हीटो-हिट सोल्यूशन को थ्री-व्हीलर और एंबुलेंस सेवा के लिए, जबकि चमोली की रूपकुंड पर्यटन विकास समिति और देहरादून की रोपन ट्रांसपोर्टेशन सर्विस को ऑनलाइन टैक्सी बुकिंग के लाइसेंस के लिए मंजूरी दी गई है.

एसटीए सचिव एसके सिंह ने बैठक के बाद इन निर्णयों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि लाइसेंस आवेदनों के साथ कुछ और महत्वपूर्ण फैसले भी लिए गए. वाहनों की मॉडल सीमा तय करने के लिए गठित पठोई कमेटी की रिपोर्ट भी बैठक में प्रस्तुत की गई.

सिफारिशों पर चर्चा के बाद कमेटी को सभी श्रेणी के वाहनों को शामिल करने के लिए रिपोर्ट का फिर से परीक्षण करने का निर्देश दिया गया. यात्री वाहनों का किराया हर वर्ष बढ़ाने का प्रस्ताव अगली बैठक में पेश किया जाएगा.

बस, टैक्सी, मैक्सी यूनियनों ने बैठक में ऑनलाइन वाहन सुविधा मुहैया कराने वाली कंपनियों के लाइसेंस प्रस्तावों को मंजूरी देने का विरोध किया. विरोध पर एसटीए अध्यक्ष एवं परिवहन सचिव बृजेश कुमार संत ने कहा कि एग्रीगेटर पॉलिसी के तहत कोई भी आदमी इस प्रकार की सुविधा शुरू कर सकता है और यहां मैं जनहित और राज्यहित में फैसला लेने के लिए बैठा हूं जो जनता के हित में होगा, वो फैसला ही लूंगा, किसी के व्यक्ति के हित में नहीं.

काफल ट्री लाइव के वाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े : काफल ट्री लाइव वाट्सएप्प ग्रुप

यूट्यूब पर हमारी चुनिन्दा रपट देखें : काफल ट्री लाइव यूट्यूब
फेसबुक में हमें फॉलो करें : काफल ट्री लाइव फेसबुक
इंस्टाग्राम पर हमें फॉलो करें : काफल ट्री लाइव इंस्टाग्राम