नई दिल्ली: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने चेतावनी दी है कि यदि पेट्रोल पंप के टॉयलेट में ताला लगा मिला या गंदगी पाई गई, तो पेट्रोल पंप को बंद कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि पेट्रोल पंप मालिकों को यात्रियों के लिए मानक के अनुरूप बुनियादी सुविधाएं विकसित करनी होंगी.
मंगलवार को नितिन गडकरी ने राष्ट्रीय राजमार्गों पर यात्रियों के लिए नई ‘हमसफर नीति’ की शुरुआत करते हुए यह बात कही. उन्होंने बताया कि कई पेट्रोल पंपों पर टॉयलेट में ताला लगा रहता है या वे इतनी गंदगी से भरे होते हैं कि उनका उपयोग करना असंभव हो जाता है. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि अगर टॉयलेट गंदे मिले या बंद पाए गए, तो पेट्रोल पंप बंद कर दिए जाएंगे.
‘हमसफर नीति’ के तहत पेट्रोल पंप स्टेशनों पर शिशु देखभाल कक्ष, व्हीलचेयर की सुविधा, ईवी चार्जिंग स्टेशन, पार्किंग स्थल, और ठहरने की व्यवस्था जैसी सुविधाएं शुरू की जाएंगी. केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि टोल वसूलने वाली कंपनियों की जिम्मेदारी है कि वे सड़क यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करें.
काफल ट्री लाइव के वाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े : काफल ट्री लाइव वाट्सएप्प ग्रुप
यूट्यूब पर हमारी चुनिन्दा रपट देखें : काफल ट्री लाइव यूट्यूब
फेसबुक में हमें फॉलो करें : काफल ट्री लाइव फेसबुक
इंस्टाग्राम पर हमें फॉलो करें : काफल ट्री लाइव इंस्टाग्राम