पंतनगर: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में सेव और कीवी के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए ‘एप्पल और कीवी मिशन’ शुरू किया गया है. इस मिशन के तहत सेब के बागान लगाने वाले किसानों को 80 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जा रही है. साथ ही, कीवी की खेती के लिए भी सरकार हरसंभव सहायता प्रदान कर रही है.
मुख्यमंत्री धामी ने शुक्रवार को पंडित गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर में 116वें अखिल भारतीय किसान मेला और कृषि उद्योग प्रदर्शनी का उद्घाटन फीता काटकर और दीप प्रज्ज्वलित कर किया. यह किसान मेला चार दिन तक चलेगा, जिसमें उत्तराखंड और यूपी से सैकड़ों किसान भाग ले रहे हैं और 400 से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं.
इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में वर्षा आधारित खेती को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए लगभग एक हजार करोड़ रुपये की लागत से उत्तराखंड क्लाइमेट रिस्पॉन्सिव रेनफेड फार्मिंग प्रोजेक्ट को स्वीकृत किया गया है.
मुख्यमंत्री से बताया कि उनकी सरकार बेतालघाट, मुनस्यारी और धौलादेवी को जैविक चाय बागान में बदलने का काम कर रही है. सरकार 6 एरोमा वैली भी विकसित कर रही है. मुख्यमंत्री से पन्तनगर किसान मेले को कृषि कुंभ कहा.
काफल ट्री लाइव के वाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े : काफल ट्री लाइव वाट्सएप्प ग्रुप
यूट्यूब पर हमारी चुनिन्दा रपट देखें : काफल ट्री लाइव यूट्यूब
फेसबुक में हमें फॉलो करें : काफल ट्री लाइव फेसबुक
इंस्टाग्राम पर हमें फॉलो करें : काफल ट्री लाइव इंस्टाग्राम